देशी और दबंग अंदाज की वजह से युवाओं में हुआ फेमश
मूसल हाथ में ले नवीन जयहिंद की चेतावनी- खिलाड़ियों का कोटा वापस नहीं किया तो 2 अप्रैल को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर होगा ‘दंगल’
मीडिया के सामने मुख्यमंत्री और खेलमंत्री के लिए दिखाया मूसल, सुधरने की दी चेतावनी

करनाल- हरियाणा में प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं हरियाणा सरकार की ओर से खेल कोटे के तहत भर्ती पर रोक लगाए जाने का मामले को नवीन जयहिंद भी ठंडा नहीं पड़ने दे रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने खिलाड़ियों का कोटा वापिस नहीं किया तो 2 अप्रैल को नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही भाजपा मुख्यालय पर ‘दंगल’ होगा.

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि हरियाणा सरकार लाखों खिलाड़ियों और उनका भविष्य बर्बाद करना चाहती है लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि या तो वह खिलाड़ियों का 3 फीसदी कोटा वापिस करे नहीं तो 2 अप्रैल को रोहतक के भाजपा मुख्यालय पर ‘दंगल’ (प्रदर्शन) होगा. नवीन जयहिंद मूसल लेकर यहां करनाल जिले में प्रेसवार्ता के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी. जयहिन्द ने नीरज चोपड़ा, बजरंग पुनिया, मनु भाकर और योगेश्वर दत गीता फौगाट ओर प्रदेश के खेल मंत्री के साथ साथ सभी खिलाड़ियों से भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.

नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत खेल कोटा खत्म कर दिया है. इस निर्णय से सरकार ने सीधे-सीधे खिलाड़ियों की 15 हजार सरकारी नौकरियों पर डाका डाला है. यह सरकार हरियाणा के लाखो खिलाड़ियों को बर्बाद करना चाहती है. जयहिन्द ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का कोटा वापिस किया जाए नहीं तो 2 अप्रैल को नवरात्र आरम्भ हो रहे हैं, उसी दिन मातारानी का आशीर्वाद लेकर रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में दोपहर 12 बजे पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ एकत्रित होंगे और भाजपा मुख्यालय का घेराव करेंगे.

खिलाड़ियों के साथ गंदा ‘खेल’ खेल रही सरकार

नवीन जयहिन्द ने कहा कि खट्टर सरकार खिलाड़ियों के साथ गंदा ‘खेल’ खेलना बन्द करे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को तो इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने खेल कोटा खत्म करवाकर सबसे घटिया काम किया है. नवीन जयहिन्द ने इस बात पर और हैरानी जताई कि सरकार के इस फैसले के बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंय चौटाला तक को पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरानी जनक बात है और वे उपमुख्यमंत्री से अपील करते है कि मुख्यमंत्री से बातचीत करके खिलाड़ियों का कोटा बहाल करवाने का प्रयास करें.

विपक्ष की चुप्पी उनकी घबराहट बयां कर रहा

नवीन जयहिंद ने इस दौरान खिलाड़ियों के कोटे को खत्म करने के मुद्दे पर मौन साधे बैठे विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के इस निर्णय पर विपक्ष बिल्कुल चुप्पी साधे बैठा हुआ है क्योंकि विपक्ष खिलाड़ियों के हक की आवाज़ उठाने से घबरा रहा है. जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर के खिलाड़ियों और खेल जगत से जुड़े लोगों में रोष है. हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में खेलों के कारण ही प्रसिद्ध है.

नवीन जयहिंद ने कहा जनता बदलाव चाहती हैं सरकार बदलने से जनता को ही फायदा होगा ओर जनता की भलाई के काम होंगे आम जनता को लगता हैं कि नवीन जयहिंद उनके हकों की आवाज उठा रहा हैं तो इस संघर्ष की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ दे ताकि हजारो खिलाड़ियो का भविष्य बर्बाद न हो

मीडिया के सामने ही नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के लिए मूसल दिखाया और सुधरने की चेतावनी दी और कड़े शब्दों में कहा खिलाड़ियो का सरकार बहाल करे कोटा, नही तो देगे सोटा

इसके साथ ही करनाल में पिछले दिनों हुए डीटीपी घोटाला ओर अवैध कॉलोनियों के मामले को भी उठाया और इस घोटाले में मुख्यमंत्री और करनाल के सांसद संजय भाटिया के शामिल होने पर भी संदेश जताया

error: Content is protected !!