देश की जनता को अब बुरे दिनों से डर नहीं लगता है, बल्कि बीजेपी के अच्छे दिनों से डर लगने लगा है विपक्ष ही क्योंॽ हम जनता को भी मंहगाई, बेरोजगारी का मिलकर विरोध करना है, तभी लोकतंत्र सफल है 30/3/2020 :- ‘चुनाव खत्म, महंगाई शुरु और जब फिर चुनाव आयेंगें तब महंगाई को रोक दिया जायेगा, इस तरह्ं से देश की बेहाल जनता को ठगा जा रहा है’ ये कहना है प्रदेश की महिला कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा का। उन्होनें प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कहा कि जनता को लटकर अपनी जीत का जश्न मना रही है बीजेपी, करोडों कर्मचारियों के पीएफ बचत पर कैंची, घरेलू गैस सिलेंडर एक झटके में 50 रुपए महंगा, पेट्रोल – डीजल एक हफ्ते में 5 रुपए बढ कर अपनी लम्बी पारी के बाद शतक लगा रहा है, पैरासिटामोल सहित 800 जरुरी दवाओं के दाम 10 फीसदी तक बढा दिये हैं। कांग्रेस नेत्री ने कहा की कांग्रेस के 2014 के शासन काल में 410 ₹ में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बीजेपी के शासन में 539.50 ₹ बढकर 949.50 ₹ हो गई हैं। उन्होनें कहा कि राम मंदिर का देश स्वागत कर रहा है, लेकिन बीजेपी राम मंदिर, तीन तलाक, 370 के नाम पर पूरे देश को ब्लैकमेल कर रही है? देश धर्म-अध्यात्म से आगे रोजगार, व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ, संबंध, भाईचारा, न्याय और नियति से चलता है? लगातार अति महंगे प्रचार, झूठ, अन्याय और अहंकार से बाज़ नहीं आ रहे हैं ये जुम्लेबाज लोग। महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा कि देश में चुनाव की समाप्ति के बाद भाजपा सरकार ने फिर से गरीब जनता को लूटने का काम शुरु कर दिया है, हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम जिस बेतहाशा तरीके से बढ़ रहे हैं उससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया। उन्होनें प्रेस को जारी पत्र में लिखा की देश में बेलगाम महंगाईं का भयावह आलम देखिए की राष्ट्र पर बढते सैन्य खतरे के चलते और संसद की स्टैंडिंग कमेटी की चेतावनी के बावजूद तथा बॉर्डर इलाके में जारी तनाव के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा रक्षा बजट में बड़ी कटौती करके देश की सुरक्षा और जवानों के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है। वर्मा ने कहा की देश की राष्ट्रीय संपतियां या तो बेची जा रही हैं या फिर उन्हें चंद मित्र पंजीपतियों के पास गिरवी रखी जा रही हैं, लेकिन ये पैसा आखिर जा कहां रहा है ये कोई नही जानता और कोई इस बारे सवाल करता है तो उसे देशद्रोही ठहराया जाता है। सुनीता वर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुये कहा कि देश में संवैधानिक व्यवस्था को नष्ट करके व लोकतंत्र को कमजोर करके अघोषित आपातकाल से तानाशाही दौर लाया जा रहा है आज दवाएं, ईंधन, राशन, फल – सब्जियां, किताबें – कापियां सब महंगें किए जा रहे हैं, इस बीजेपी का एक ही मकसद है की झूठ को झुकने नही देना और महंगाई को रुकने नही देना। उन्होनें कहा कि आम आदमी की मजदूरी और कर्मचारी वर्ग की तनख्वाह बढ़ नहीं रही किन्तु डीजल पेट्रोल का भाव रोज के हिसाब से बढ़ रहा है। आम आदमी का गुजारा कैसे होगा? ये बीजेपी सरकार जीत के साथ आम जनता को तोहफे में देने के लिए अहंकार, निरंकुशता और महंगें दिन की तीन चीजें लाई है। Post navigation बोध राज सीकरी के प्रयास से निरामया धर्मार्थ ट्रस्ट को मिला नया दृष्टिरथ किसानों में बनी जिज्ञासा, प्रति एकड़ 4 क्विंटल सरसों ज्यादा !