हिसार, 28 मार्च। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सोमवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय परिसर में 5 करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सावित्री बाई फूले टीचिंग ब्लॉक का उद्घाटन किया।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूलों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुलभ करवाने के लिए नई शिक्षा नीति बनाई गई है। महाविद्यालय के टीचिंग ब्लॉक में 22 कक्ष बनाए गए है। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर लैब एवं विद्यार्थियों के लिए दोपहिया वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। प्राचार्य डॉ. कुसुम सैनी ने महाविद्यालय परिसर में पंहुचने पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता का स्वागत किया और महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रदत की जा रही शैक्षणिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर नरेश सिंगल, विकास जैन, सुरेश गोयल धूपवाला, दिनदयाल गोरखपुरिया, उप-प्राचार्य डॉ. निहाल सिंह, राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर दुहन, डॉ. अशोक श्योराण, डॉ. राजेश पूनिया, प्रोफेसर रणधीर सिंह बेनीवाल, कृष्ण कुमार, बलजीत मंदोला, डॉ. विवेक सैनी, डॉ. बलवान सिंह अनेक प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। ​

error: Content is protected !!