हड़ताल को लेकर हांसी ,नारनौंद ,मुढ़ाल क्षेत्रों में गेट मिटिंग हांसी : 26 मार्च। मनमोहन शर्मा राष्ट्रीय हड़ताल 28-29 मार्च की तैयारी में की गैट मिटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी, बिजली कंपनियों द्वारा लगातार निजीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने, पुरानी पेंशन बहाल करवाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने व अन्य मांगों को लेकर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा)की सब यूनिट मुंढाल मे गैट मिटिंग प्रधान राजेश बामल की अध्यक्षता मे की गई। मिटिंग का संचालन सचिव राकेश पेटवाड़ ने किया।मिटिंग को सम्बोधित करते हुए प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि हड़ताल मे तमाम विभाग शामिल होंगे। हड़ताल के दिन सभी कर्मचारी व मजदूर संगठन स्थानीय विश्राम गृह मे इकट्ठा होकर शहर मे प्रदर्शन करेंगे। केंद्र सरकार लगातार बिजली निगमों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में बेचने का काम कर रही है । निगम अपने बिजली उत्पादन संयंत्रो को पूर्णता चालू ना करके प्राइवेट बिजली मंहगे रेट पर खरीद रही है। बिजली की कमी के कारण बार बार कट लग रहे है। यूनियन ने सरकार से मांग की अपने बिजली उत्पादन संयंत्रो को पूरी क्षमता से चालू करना चाहिए। हड़ताल की तैयारी में तमाम कर्मचारी सभी बिजली घरों, शिकायत केंद्रो,दफ्तरों में जाकर कर्मचारियों को हड़ताल के लिए प्रेरित कर रहे हैं और तमाम कर्मचारी हड़ताल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।केंद्र सरकार व राज्य सरकार की इन नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। *मौजूदा विधानसभा सत्र मे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने पर व पुरानी पेंशन बहाल करने पर कोई नीति नहीं बनाई व कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक ब्यान जारी करना निंदनीय है ।सरकार को पंजाब, राजस्थान, दिल्ली की तर्ज पर नीति बनाई जानी चाहिए । मिटिंग को मनोज बडाला, रोहतास शर्मा, रामदिया शर्मा,सुधीर चहल, सोमबीर मोर, धर्मवीर मोर, श्याम पाल यादव,यशबीर फौगाट,सभी जेई व फोरमेन आदि ने सम्बोधित किया व सरकार की नीतियों की आलोचना की। राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी, बिजली कंपनियों द्वारा लगातार निजीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने, पुरानी पेंशन बहाल करवाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने व अन्य मांगों को लेकर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा)की हांसी यूनिट की मीटिंग स्थानीय जाट धर्मशाला में यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता मे की गई।मिटिंग का संचालन सचिव रोहतास शर्मा ने किया। मिटिंग मे सीटी,सब अरबन हांसी,मुढाल,नारनौद,उमरा,सिसाय व डिवीजन के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। मिटिंग को सम्बोधित करते हुए *राज्य चैयरमेन देवेन्द्र हुड्डा राज्य प्रधान सुरेश राठी, प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव* ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिजली निगमों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में बेचने का काम कर रही है । निगम अपने बिजली उत्पादन संयंत्रो को पूर्णता चालू ना करके प्राइवेट बिजली मंहगे रेट पर खरीद रही है।पावर बिल पास होने से पहले ही मुनाफे वाले सब डिवीजनो व उपकरणों को अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों में कौड़ियों के दाम नीलाम किए जा रहे हैं जिसके आने वाले समय में भारी नुकसान होगा । केंद्र सरकार व राज्य सरकार की इन नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभाग को निजीकरण करने से आम जनता व किसान को मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी और भारी शोषण होगा। विभाग में खाली पड़े पदों पर 10-15 सालों से लगातार कार्य कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, उनकी नौकरी की सुरक्षा गारंटी दी जाए ,सुरक्षा के औजार उपलब्ध करवाए ,न्यू पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए ,खाली पड़े सैकड़ों पदों पर प्रमोशन की जाए,राईट टू सर्विस लागू करने से पहले मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, हरियाणा रोजगार कौशल विकास निगम को बंद किया जाए व स्टाफ सलेक्शन बोर्ड द्वारा ही भर्ती की जाए आदि अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलन के मूड में है और सरकार से लड़ने को तैयार है। निगम मैनेजमेंट कर्मचारीयों की मांगों प्रति गम्भीर नहीं है व उदासीन रवैया अपनाये हुए है । यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 14 अक्टूबर को हरियाणा सरकार,मुख्य सचिव, निगम मैनेजमेंट को मांग पत्र सौंपा था लेकिन निगम मैनेजमेंट कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने में गम्भीर नहीं है। केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों , बिजली निगमों के निजीकरण व पावर बिल2021 के विरोध में 28-29 मार्च को राष्ट्रीय हड़ताल मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे हड़ताल की तैयारी मे राज्य कमेटी पूरे प्रदेश मे को सभी सब डिवीजन पर गैट मिटिंग करके हड़ताल के लिए तैयारी करेंगे । मिटिंग को अशोक नेहरा, जगमिंदर पुनियां,पूर्व सर्कल सचिव राजकुमार शर्मा,सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक सचिव ऋषिकेश ढांडा, सुरेश रोहिल्ला, विजेन्द्र पुनिया, मनोज बडाला, सतीश शर्मा, रणजीत सैनी, सुरेश भानखड, राजेश पेटवाड़, रामदिया शर्मा, राजेश बामल, अमीरचंद जांगड़ा,अनिल चौहान, सतीश रोहिल्ला, राजेन्द्र सैनी, रमेश जोहरड आदि ने सम्बोधित किया व सरकार की नीतियों की आलोचना की । उधर को होने वाली ऐतिहासिक अखिल भारतीय दो दिवसीय हड़ताल की तैयारी को लेकर पब्लिक हेल्थ विभाग हांसी की पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की ब्रांच की आम सभा ब्रांच प्रधान R K शर्मा की अध्यक्षता में हुई , जिसका संचालन सचिव अवनीश ने किया , इसमें उप प्रधान संदीप दलाल , सह सचिव दीपक , कोषाध्यक्ष वजीर सिंह , वरिष्ठ उप प्रधान सुभाष , सह कोषाध्यक्ष मुकेश भ्याना , राजपाल उर्फ़ राजा आदि ने संबोधित किया ,, इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री ऋषि केश ढांडा ने प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार समय रहते अपने आपको व अपनी नीतियों को सुधार ले ,और हमारी कोई नई मांगें नहीं है बल्कि ये छोटी छोटी सिर्फ़ समस्याएं हैं , जिन्हें दूर करे , वरना एक बड़े आन्दोलन के साथ परिणाम भुगतने को तैयार रहे ,, Post navigation खेड़ी चौपटा तहसील के किसानों व बास के ग्रामीणों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा – जस्सी पेटवाड़ काग्रेस पार्टी ने अब सदस्यता ड्राइव अभियान को तेज करने की बात कही : काग्रेस प्रभारी विवेक बंसल