ग्रामीण भी हैरान इसे भ्रष्टाचार कहें या इमानदारी ठहराया जाये.
मामला गांव महचाना से गांव खंडेवला के बीच नवनिर्मित सड़क का.
यह ग्रामीण संपर्क सड़क मार्केटिंग बोर्ड के द्वारा बनवाई जा रही

फतह सिंह उजाला

पटौदी । हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार जीरो टोलरेंस सहित भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन तथा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता के वादे के साथ काम कर रही है। लेकिन क्या वास्तव में ही सरकार के इस लोगो का संबंधित विभाग और निर्माण कार्य करने वाली ठेकेदार सहित ठेकेदार कंपनियां भी अमल में ला रही हैं ? आप माने या नहीं माने, बिल्कुल ऐसा ही हो रहा है। यकीन नहीं हो रहा तो पटौदी विधानसभा क्षेत्र में ही गांव खंडेवला से और पूर्व एमएलए रणधीर सिंह के पैतृक गांव महचाना के बीच निर्माणाधीन सड़क पर इसका जीवंत उदाहरण देखा जा सकता है।

ग्रामीणों को यही बात समझ में नहीं आ रही कि जिस प्रकार से सड़क को बनाया जा रहा है और निर्माण सामग्री इस्तेमाल की गई । उसे देखते हुए भ्रष्टाचार कहां जाए या फिर पारदर्शिता और ईमानदारी की मिसाल ठहराया जाए ? ग्रामीणों ने बनाई जा रही सड़क की रोड़िया हाथों में उठा कर गिन गिन कर देखी कि कितनी रोड़ी सड़क के बनाने में इस्तेमाल की जा रही है ? ग्रामीणों की मानें तो सड़क बनाने के दौरान ही इस्तेमाल की गई रोडिया मुट्ठी भर कर उठाई जा सकती हैं तो फिर सड़क कितनी मजबूत बन रही होगी इसका अपने आप ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस सड़क निर्माण में बरती जा रही खामियों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है । गांव खंडेवला  से महचाना के बीच जर्जर सड़क् जिसका निर्माण होना, पटौदी के एमएलए एवं भाजपा के प्रदेशमंत्री एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता के द्वारा स्वीकृत कराये जाने के बाद शुरू कराये गए कार्य में देखने को मिला। ग्रामीणो ने जमकर विरोध किया। सरपंच प्रेम सिंह, मैनेजर कप्तान सिंह, मास्टर धर्मबीर, मास्टर, राजबीर राठी, श्री भगवान, जोगिंदर चौहान महचाना, पंडित सत्यप्रकाश, कुलदीप सिंह जांगडा, यशपाल फरीदपुर, सरपंच धनीराम, रणधीरसिंह राठी, भरत सिंह थानेदार, सतबीर, राजबीर कटारिया आदि का कहना है कि गांव खंडेवला से महचाणा के बीच जर्जर हाल सड़क की मरम्मत व पुननिर्माण की लम्बे अरसे से मांग के बाद पटौदी एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने सड़क का जीर्णोद्धार कार्य मंजूर कराया और मार्किट कमेटी द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ।

सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण में इतनी खामिया बरती जा रही है कि पत्थर की रोडियों को केवल तारकोल में पालिस करके सूखा ही लगाया जा रहा है । आगे दौड पीछे छोड़ की कहावत चरितार्थ हो रही है । सड़क से मुटठी भरकर के रोडिया उठाई जा सकती है । निर्माण कम्पनी द्वारा निर्माण  कार्य में अनिमियता का खेल खेला जा रहा है , किसी भी प्रकार की जांच सहित सेंपलिगका भी डर दिखाई नहीं रहा है। उन्होने बताया कि निर्माण कम्पनी नियमों को ताक पर रखकर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है, इस बात को लेकर इलाके के लोगो में रोष है ।  ग्रामींणो ने कहा कि विकास कार्याे में अनदेखी – घटिया सामग्री को किसी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा । इसके लिए मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

error: Content is protected !!