मुख्यमंत्री ने गत तीन वर्षो में कथित जबरन धर्मपरिवर्तन के संदर्भ में विधानसभा में जिन पुलिस एफआईआर की चर्चा की है, वे सभी एफआईआर विगत तीन वर्षो में भाजपा सत्ता बल पर संघ द्वारा एक सुनियोजित रणनीति के तहत दर्ज करवाई गई है। विद्रोही

24 मार्च 2022- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि मंगलवार को भाजपा-जजपा खट्टर सरकार ने हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के कड़े विरोध के बाद भी मतांतरण परिवर्तन विधेयक पारित करके स्वयं साबित कर दिया कि भाजपा का एजेंडा विकास व जनहित न होकर उनका एकमात्र एजेंडा साम्प्रदायिक उन्माद, नफरत व बटवारे की राजनीति करके समाज में विद्वेष फैलाकर किसी भी तरह केवल कुर्सी पर काबिज होना है। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में कहीं भी न जो जबरन धर्मपरिवर्तन हुआ है और न ही किसी ऐसी घटना की प्रमाणिक जानकारी सरकार के पास है। मुख्यमंत्री ने गत तीन वर्षो में कथित जबरन धर्मपरिवर्तन के संदर्भ में विधानसभा में जिन पुलिस एफआईआर की चर्चा की है, वे सभी एफआईआर विगत तीन वर्षो में भाजपा सत्ता बल पर संघ द्वारा एक सुनियोजित रणनीति के तहत दर्ज करवाई गई है। उक्त सभी एफआईआर झूठी व फर्जी है क्योंकि एक भी एफआईआर पर कोई कार्रवाई नही हुई है। प्रदेश में कथित जबरन धर्मपरिवर्तन का मामला कहीं भी न्यायालय के समक्ष नही गया।

विद्रोही ने मुख्यमंत्री खट्टर से सवाल किया कि यदि उनकी भाजपा-संघी सरकार ने विगत तीन सालों में कथित जबरन धर्मपरिवर्तन की एफआईआर की तो उनका क्या हुआ? किस न्यायालय में किस न्यायराधीश के पास इन एफआईआर से सम्बन्धित आरोप पत्र दायर हुए और न्यायालयों में उन आरोप पत्रों का स्टेटस क्या है? मुख्यमंत्री खट्टर सच्चे है और उनका ईमानदारी व पारदर्शिता में पैसेभर का भी विश्वास है तो कथित जबरन धर्मपरिवर्तन के केसों का ब्यौरा सार्वजनिक करे। विद्रोही ने कहा कि नफरत के राजनीतिक संघी एजेंडे के तहत विधानसभा में झूठ बोलकर मुख्यमंत्री खट्टर ना केवल अपने संवैद्यानिक पद की गरिमा को गिरा रहे है अपितु लोकतंत्र व लोकतांत्रिक परम्पराओं को भी कलंकित कर रहे है। जब हरियाणा में कहीं भी न तो किसी का जबरन धर्मपरिवर्तन करवाया जा रहा है और न ही ऐसी कथित घटना का कोई भी प्रमाणिक प्रमाण है, तो फिर भाजपा संघी सरकार प्रदेश में जबरन धर्मपरिवर्तन की रोकथाम के लिए विधेयक पारित करना साफ प्रमाण है कि यह सबकुछ कुप्रयास वोट बैंक की गंदी राजनीति के लिए आम जनमानस में साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करके उनकी वोट हडपने के सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा है।

विद्रोही ने हरियाणा के लोगों से भी आग्रह किया कि जब भाजपा का प्रदेश का विकास व आमजन हित करने का एजेंडा न होकर केवल साम्पद्रायिक उन्माद, नफरत, बटवारे, दंगे करवाके किसी भी तरह लोगों को भावनात्मक रूप से भडकाकर वोट हडपना ही जब एजेंडा हो तब वे ऐसी जनविरोधी, समाज विरोधी साम्प्रदायिक भाजपा-संघ को ताकत देकर अपने आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास के रास्ते को अवरूद्ध करने से परहेज करे। 

error: Content is protected !!