चण्डीगढ़, 23 मार्च – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ‘मेरा वोट मेरा भविष्य -एक वोट की शक्ति’ विषय पर प्रतियोगिताएं  आयोजित की जा रही हैं, इनमें भाग लेने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया है, पहले यह 15 मार्च तय की गई थी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम जन की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने तथा लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रश्नोत्तरी , स्लोगन लेखन,गीत, वीडियो रिकॉर्डिंग तथा पोस्टर डिजाईन आरम्भ की गई थी। प्रतिभागियों के उत्साह तथा उनके पंजीकरण को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दी है। इन प्रतियोगिताओं को व्यवसायिक, संस्थागत और एमेच्योर तीन श्रेणियों में बांटा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग की तर्ज पर राज्य स्तर पर भी इन सभी प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने तथा अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाईट http://ecisveep.nic.in/contest पर विजिट करें, जिसमें प्रतियोगिता से सम्बन्धित विस्तृत दिशा -निर्देश नियम एवं शर्तें दी गई है।

error: Content is protected !!