चंडीगढ़, 23 मार्च – हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के एक्सईएन (बागवानी) सहित एक जिला जेल जींद के फार्मासिस्ट को क्रमशः 30,000 रुपये और 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में आज यहां जानकारी साझा करते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में विजिलेंस की टीम हिसार में तैनात एचएसवीपी के एक्सईएन (बागवानी) विजय कुमार को शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया। आरोपी अधिकारी पार्क व ग्रीनबेल्ट के रखरखाव के बिलों के भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एक अन्य मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने जिला जेल जींद में तैनात फार्मासिस्ट जयवीर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। वह शिकायतकर्ता के पिता को जिला जेल से सिविल अस्पताल रेफर करने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो के थानों में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है। Post navigation एचसीएमएस/एचसीडीएस के लिए स्नातकोत्तर (डिग्री/डीएनबी/डिप्लोमा) के संबंध में की गई नई नीति तैयार-स्वास्थ्य मंत्री ‘मेरा वोट मेरा भविष्य -एक वोट की शक्ति’ विषय पर प्रतियोगिताएं