गुरुग्राम, 23 मार्च। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता एवं बादशाहपुर के प्रभारी सुखबीर तंवर ने अपने पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आप आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी। आज शहीद दिवस और सदस्यता ग्रहण के अवसर पर बोलते हुए सुखबीर तंवर ने शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को नमन किया और शहीद दिवस पर संकल्प लिया कि शहीदे आजम भगत सिंह के सपनो का भारत सृजन में अपना योगदान देंगे। पंजाब विधानसभा में ऐतिहासिक सफलता के पश्चात भारत ही नही अंतराष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी चर्चा का केंद्र बिंदु बनकर उभरी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली प्रदेश में केंद्र सरकार दुवारा निरंतर पैदा किये गये अवरोधों के बावजूद सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी और सामरिक विकास पर ऐतिहासिक कार्य किये। दिल्ली विकास के मॉडल की झलक पंजाब सरकार के प्राथमिक निर्णयों से दृष्टिगोचर हो रही है। आम आदमी पार्टी राष्ट्र और हरियाणा प्रदेश में व्याप्त राजनीतिक शून्यता का अंत करेगी। राष्ट्र और प्रदेश के जन सामान्य तक संविधान की मूल अवधारणा को पहुंचाकर ‘भारत रत्न’ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के विचारों के प्रतीक भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ किया जायेगा। सदस्यता ग्रहण के अवसर पर पुर्व विधायक उमेश अग्रवाल, मुकेश डागर, सूर्यदेव यादव, धीरज यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, जयनारायण बजाडिया, मंजू सांखला, सारिका वर्मा, सुरेश सैनी, सतबीर पंवार सहित सैंकड़ों आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation गुरूग्राम जिला में 90 गांव हो चुके लाल डोरा मुक्त: डीसी निशांत कांग्रेस चाहती तो भगत सिंह का गांव भारत में होता: ओम प्रकाश धनखड़