चंडीगढ़, 22 मार्च- हरियाणा पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नूंह जिले में दो आरोपियों की 15.60 लाख रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की गई हैं।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधियों की कुल 8 कनाल 15 मरला जमीन पुलिस द्वारा कुर्क करवाई गई है। इन संपत्तियों को संबंधित प्राधिकारी के निर्देशानुसार कुर्क करवाया गया है।

आरोपित उमर मोहम्मद जिसकी 1 कनाल 11 मरला जमीन कुर्क की गई नूंह जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ वर्ष 1995 में फिरोजपुर झिरका थाने में मामला दर्ज किया गया था।

इसी प्रकार दूसरे आरोपी कुल्हड़ उर्फ निजामुद्दीन जिसकी 7 कनाल 4 मरला संपत्ति कुर्क की गई है वह 2016 में फिरोजपुर झिरका थाने में दर्ज एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि पीओ और बेल जंपर्स को भी चेतावनी दी गई है कि या तो सरेंडर करें, नहीं तो कानून के तहत उनकी संपत्ति कुर्क कर निलाम करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!