होली के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद गुरुग्राम इकाई ने किया आयोजन गुरुग्राम – अखिल भारतीय साहित्य परिषद, गुरुग्राम इकाई द्वारा होली मिलन समारोह के साथ सरस गोष्ठी का आयोजन इकाई उपाध्यक्ष विधु कालरा के आवास 1067, सेक्टर 31में शुक्रवार 18 मार्च 2022 को सायं 430 बजे से किया गया जिसका विषय था , “होली की उत्सवधर्मिता में लोकगीत के रंग” । गोष्ठी मे जहाँ लोकगीत व चैती के रागों ने समां बांधा वहीं छंदबद्ध गीत,कविताएं , ग़ज़लों का भी श्रोताओं ने आनंद लिया । गोष्ठी की अध्यक्षता अ. भा. सा. परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र शर्मा ने की जबकि इकाई अध्यक्ष प्रो. कुमुद शर्मा ने सान्निध्य प्रदान किया । मुख्य अतिथि के रुप में प्रान्तीय महामंत्री डॉ योगेश बासिष्ठ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । गोष्ठी का सुंदर संचालन इकाई महामंत्री मोनिका शर्मा ने किया । विधु कालरा ने सर्वप्रथम परिषद के पूर्व मार्गदर्शक वरिष्ठ साहित्यकार स्व. डॉ नंदलाल मेहता का पुण्य स्मरण कर उन्हें नमन किया । आमंत्रित अतिथिगण, कवियों एवं श्रोताओं के प्रति धन्यवाद करते हुये उन्होंने कहा ,”उत्सववधर्मिता हमारी धमनियों में है, जो जन्म से मृत्यु तक विभिन्न अवसर पर परिलक्षित होता है ।” होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि होलिका दहन अपने कुसंस्कारों को जला देने का अवसर देता है । प्रख्यात कवयित्री वीणा अग्रवाल के मधुर कंठ द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । गोष्ठी में मुख्य रुप से नरेंद्र खामोश, डॉ मीनाक्षी पांडेय, त्रिलोक कौशिक, वीणा अग्रवाल, राजपाल यादव, चिराग इंडिया, अजित बेनीवाल, सुरिंदर मनचन्दा, ज्योति जी, अनिल श्रीवास्तव, डॉ योगेश बासिष्ठ , प्रो रमेश चंद्र शर्मा , मोनिका शर्मा ने रचनाओं के विविध रंग बिखेरे । मुख्य अतिथि डॉ योगेश बासिष्ठ ने अपने उदबोधन में ऐसे कार्यक्रम भविष्य में करते रहने की आशा व्यक्त की । उनका एक मुक्तक देखिए – “लोकगीतों में भरा जन गण का विश्वास है। सत्य ही इनमें रमा सब तरह का अहसास है। हर्ष हो कि विषाद हर क्षण ये हमारे साथ हैं। इसलिए होते हमारे लिए बहुत ही ये ख़ास हैं।” प्रो कुमुद शर्मा ने कहा , ” उत्सवधर्मिता हमारे जीवन मे है, सामूहिकता में है, लोक साझेदारी में है, चैती के रागों में है । आज आपाधापी की दुनिया मे ,जब उत्सव में उत्कंठा नही होती, तो मन के किसी कोने में दुबके हुये उमंग, उत्साह को होली अवसर देता है । “उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद, आभार व्यक्त करते हुए विधु कालरा की विशेष सराहना करते हुऐ कहा ” हम आपके आतिथ्य सत्कार से अभिभूत हैं ।” इस अवसर पर पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, सुमन यादव, पायल चौहान, विजय पाल सिंह यादव सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे । Post navigation कमलेश भारतीय की ‘यादों की धरोहर’ के तृतीय संस्करण का विमोचन जब मंत्री डाॅ कमल गुप्ता बन गये हास्य कवि…..