गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटौदी का एनएसएस कैंप का समापन. कन्या भू्रण हत्या और कोविड-19 लघु नाटिका सबसे अधिक सराहे गए फतह सिंह उजालापटौदी । कैंप चाहे एनएसएस का हो या एनसीसी का हो, कैंप में प्रतिभागी छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है । कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं को एक साथ रहने, एक दूसरे की बात को समझने के साथ-साथ शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करने का भी मौका मिलता है । छात्रों को चाहिए कि संबंधित शिक्षण संस्थान में एनएसएस या फिर एनसीसी जो भी फैकल्टी उपलब्ध हो , उसके स्वयंसेवी अवश्य बने यह बात हजारीलाल कपूरी देवी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटौदी में एनएसएस प्रभारी पूनम राठी और पुष्पा जोशी ने छात्राओं के साप्ताहिक एनएसएस कैंप के समापन के मौके पर कही । इस कैंप का आयोजन मेजबान स्कूल की एनएसएस समन्वय अधिकारी पुष्पा के मार्गदर्शन में किया गया। वही प्रिंसिपल पूनम राठी, बीएम बंजारा व अन्य अध्यापकों के द्वारा इस साप्ताहिक एनएसएस कैंप के दौरान छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जो कि शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य और राष्ट्र हित में है, इन्हें लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए । छात्राओं के द्वारा कन्या भू्रण हत्या और करोना कोविड19 महामारी को लेकर प्रस्तुत किया गया लघु नाटक सबसे अधिक सराहा गया । एन एस एस समन्वय अधिकारी पुष्पा ने बताया कि कैंप के दौरान बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, महिला उत्पीड़न, महिला अपराध, कन्या भू्रण हत्या , कोरोना के अलावा प्राथमिक उपचार, पौधारोपण, पर्यावरण, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों को लेकर छात्राओं को इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित भी किया गया। छात्राओं के इस कैंप में रानी लक्ष्मीबाई, सरोजनी नायडू, कल्पना चावला और पीटी उषा के नाम से सदन बनाए गए। कैंप में श्रेष्ठ एनएसएस छात्रा के तौर पर कीर्ती व समरीन प्रथम, मुस्कान व ज्योति और रोहिनी व हर्षिता रही हैं। नाटक में कीर्ती, नुस्कान, परीक्षा, नेहा, रीतू व अन्य ने जाागरूकता कका संदेश दिया। इसके अलावा अन्य एक्टीविटी में छात्रा मनीषा, युक्ता, शैल्या, स्मारिका, कीर्ती, रोहिनी, दीपीका, वैैजंती, हिमांशी, ज्योति,समरीन, मुस्कान, नाजिश व अन्य का प्रदर्शन सराहनीय रहा है । कैंप में साबुन बनाना, वेस्ट मेटेरियल से डेकोरेशन किस प्रकार की जाए, सिलाई-कढ़ाई ,प्राथमिक उपचार, होम नर्सिंग के विषय में भी जानकारी साझा की गई । वहीं छात्राओं को सामाजिक दायित्व किस प्रकार से निभाए जा सकते हैं , इसके विषय में भी जानकारी दी गई । कोरोना कॉविड 19 से बचाव के विषय में छात्रा सुनीता, कोमल और अंशुल के द्वारा कैंप अवधि के दौरान विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। Post navigation होलिका, वास्तव में अहंकार और बुराई का प्रतीक: धर्मदेव श्याम भक्तों की उमंग और श्याम दरबार में श्रद्धा के रंग