भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । इंडियन नेशनल लोकदल महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने आज महेंद्रगढ़ में जिला प्रधान सुरेंदर कौशिक के आवास पर हल्का महेंद्रगढ़ महिला सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा की हरियाणा में इनेलो की सरकार बनते ही चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गयी बुढ़ापा सम्मान पेंशन 10 हज़ार रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने कहा की गठबंधन सरकार आय को आधार मान कर बुजर्गो की पेंशन काटने का जो काम कर रही है उसका इनेलो पुरजोर विरोध करेगी। इनेलो सरकार हर घर में एक नौकरी देगी फिर भी कोई नौजवान बेरोज़गार रहता है तो उसको नौकरी मिलने तक 21 हज़ार रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगा। श्रीमती सुनैना ने कहा की हम 15 लाख के जैसा जूठा वादा तो नहीं करते लेकिन हर घ्रहणी को 1500 रुपये मासिक देंगे। उन्होंने कहा की पुरे देश में अभय सिंह चौटाला ही एक मात्र विधायक थे जिन्होंने तीनो कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा देकर किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान की थी, जिससे मजबूर हो कर प्रधानमंत्री ने किसानो से माफ़ी मांग कर काले कानून वापस लिए। ऐलनाबाद उपचुनाव में सभी दल एक हो कर अभय सिंह चौटाला को हराने के लिए षड्यंत्र रचा लेकिन जनता ने उन्हें फिर विधायक बनाया। जिला प्रधान सुरेंदर कौशिक ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरे जिला प्रमुख रहते हुए हर गांव व वार्ड में विकास कार्यो के लिए ग्रांट बिना भेदभाव के दी गयी थी। उन्होंने पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक को महेंद्रगढ़ की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा की उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन रीना बंटी को रंजिशन कार्य नहीं करने दिया और उन पर 28 झूठे मुक़दमे दर्ज़ करवाए। उन्होंने कहा की इनेलो सरकार में काम के लिए खुद पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला गांव गांव जा कर लोगो की समस्या जानकर उनका समाधान करते थे। महिला जिला अध्यक्ष सुदेश ढिल्लों ने कहा की महिला सेल महिलाओ को पार्टी के साथ जोड़ने का काम कर रही है जिसका गवाह आज का यह विशाल सम्मेलन है। सम्मेलन में महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा देवी,महिला जिला अध्यक्ष सुदेश ढिल्लों, इंदु फोगट, कमला देवी,पूर्व नगर पालिका प्रधान रीना बंटी पार्षद कृष्णा जांगड़ा, संतोष देवी शहरी प्रधान, संतोष बवाना, सुषमा ढिल्लों,हल्का प्रधान किरण शर्मा, रजनेश शर्मा, सतबीर बडेसरा, छोटेलाल गहली, धर्मपाल नम्बरदार, सुनील रिवासा,गगन सैनी, नवनीत ढिल्लों, लाल सिंह बसई, हल्का प्रधान करण सिंह यादव, सतपाल चिल्लरो, हंसराज यादव, रतिराम आर्य, रामकिशन कुक्सी, जोगिन्दर फौजी, व् अन्य उपस्थित थे Post navigation नांगल चौधरी क्षेत्र में 90 स्टोन क्रेशर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति से स्थापित:कंवरपाल महेंद्रगढ़ माजरा चुंगी के नजदीक अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने युवती को गोली मारी