पटौदी नागरिक अस्पताल में आईसीयू, वेंटीलेटर, अल्ट्रासाउंड हो उपलब्ध.
जिला मुख्यालय पर एकमात्र सरकारी अस्पताल आम लोगों के लिए अपर्याप्त.
जिला गुरुग्राम व आसपास के शहरों के लोग भी पहुंचते हैं इलाज के लिए.
गुरुग्राम के मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में गरीब आदमी का उपचार संभव नहीं

फतह सिंह उजाला

पटौदी । विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा सरकारी अस्पतालों की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्पीकर के माध्यम से सरकार और संबंधितत मंत्रियों का ध्यान आकर्षित किया गया । बजट सत्र में चर्चा के दौरान एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने इस बात को प्रमुखता से उठाया कि पटौदी के सामान्य नागरिक अस्पताल को सौ बैड का बनाने के साथ ही यहां पर आईसीयू , वेंटीलेटर ,अल्ट्रासाउंड सहित अन्य तमाम आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराएं जाए । गुरुग्राम और रेवाड़ी के बीच में एकमात्र पटौदी सामान्य अस्पताल ही कोरोना काल के दौरान भी हर कसौटी पर खरा उतरा है।

उन्होंने कहा गुरुग्राम मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल का जब तक नया भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक पटौदी के सामान्य नागरिक अस्पताल चिकित्सा संसाधन और सुविधाओं के मामले में जल्द से जल्द अपग्रेडेशन किया जाए । इसी सवाल के जवाब में विधानसभा में बताया गया कि गुरुग्राम शहर में नया सामान्य अस्पताल भवन बनने में कम से कम 3 वर्ष का समय लग सकता है । भवन बनाने की एक अपनी प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया को और नोर्म्स को पूरा किया जाना जरूरी है। वही दूसरी ओर हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा भी कहा गया कि गुरुग्राम में नया अस्पताल साढ़े सात एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जाएगा । बजट सत्र पर चर्चा के दौरान एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता बजट का समर्थन किया। उन्होंने कहां कि अनुसूचित वर्ग के लिए रिजर्व फंड का अनुसूचित वर्ग के वेलफेयर के लिए ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए । इस मामले में सरकार के द्वारा बजट में बढ़ाई गई रकम का उन्होंने स्वागत करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर का आभार भी व्यक्त किया ।

एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने स्पीकर के माध्यम से कहा कि केएमपी के आसपास मानेसर, पंचगांव या अन्य स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक खेल स्टेडियम बनाया जाए । क्योंकि केएमपी सहित अन्य स्थान देश की राजधानी दिल्ली और आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक है। वही दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे, केएमपी भी पास में ही मौजूद है । यहां से हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तक सीधी परिवहन सुविधा भी उपलब्ध हो रही है । उन्होंने कहां कि आज के दौर में जहां गुरुग्राम और पंचकूला जैसे शहर में जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा खरीदना आसान काम नहीं, ऐसे में 40000 मकान बनाकर जरूरतमंद गरीब लोगों को देने का फैसला सरकार की जन कल्याणकारी और गरीबों के हित की सोच को साकार करता है । वही एमएलए जरावता ने कहा कि हरियाणा में अनुसूचित वर्ग विशेष रूप से भूमिहीन जो की पूरी तरह से खेती संबंधित रोजगार पर ही निर्भर है, ऐसे सभी लोगों को पदमा योजना के तहत प्रमोट किया जाना चाहिए । हरियाणा में 9000000 हेक्टेयर जमीन है, ऐसे में भूमिहीन गरीब लोगों को जो कि केवल कृषि कार्यों पर ही निर्भर हैं । ऐसे सभी लोगों को पंचायती जमीन लीज पर पट्टे पर पशुपालन , डेयरी  या अन्य कार्य करने के लिए उपलब्ध कराई जाए। जिससे कि ऐसे सभी लोग और परिवार आत्मनिर्भर बन सकें ।

इसी मौके पर उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस बात के लिए भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि मानेसर क्षेत्र में आईटी का सबसे बड़ा संस्थान स्थापित किया जाएगा । वहीं उन्होंने इस बात का विशेष रूप से जिक्र किया कि बजट गरीब कल्याण के ध्यान में रखते हुए आए और उत्पादन बढ़ाने वाला है, जिससे राजस्व का घाटा कम करने का प्रयास होगा । दूसरी ओर पंचायती राज संस्थान तथा अर्बन लोकल बॉडी को भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाइब्रेरी बनाने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत के पार्क निर्माण के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की गई है । बजट सत्र पर चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार का ध्यान गुरुग्राम मुख्यालय पर बड़े और नामी मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों की जांच के लिए भी सदन में बात उठाई । उन्होंने कहा जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा की ऐसे तमाम बड़े अस्पतालों में कितने गरीब लोगों का उपचार किया गया। क्योंकि गरीब वर्ग के लोगों के लिए ऐसे बड़े नामी गिरामी अस्पतालों में उपचार कराना संभव नहीं है।

error: Content is protected !!