– हमारे बेटे-बेटियां समूचे विश्व में कर रहे हैं हरियाणा का नाम रोशन

रोहतक, 12 मार्च : जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू आज बतौर मुख्यातिथि गांव सुन्दरपुर के गुरु द्रोणाचार्य खेल मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे और खिलाड़ियों के हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता शुरू करवाई।

कुश्ती खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बेटे-बेटियां कुश्ती एवं कबड्डी जैसे परम्परागत खेलों समेत सभी तरह के स्पोर्ट्स में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं। अगर हमारे खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं और कोचिंग मिले तो ये खिलाड़ी अपने माता-पिता और गांव का नाम पूरे विश्व में रोशन करने की काबलियत रखते हैं। मेरा चूंकि शुरू से ही खेलों एवं खिलाड़ियों के साथ विशेष लगाव रहा है इसलिए उन खिलाड़ियों की मदद के लिये भी हरदम तैयार मिलूंगा जिन्हें आर्थिक अभाव के चलते परेशानियां होती हैं। ऐसे खिलाड़ियों की पहले भी मदद करता रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा। गांव में खेल सुविधाओं को बढ़ाए जाने की ग्रामीणों की मांग को स्वीकारते हुए कुंडू ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि गांवों में खेलों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं क्योंकि इसके दौहरे फायदे होते हैं। युवाओं का खेलों में ध्यान रहता है तो उनके राह से भटकने के चांस भी कम हो जाते हैं और वे खिलाड़ी जब नाम और शोहरत कमाते हैं तो नई पीढ़ी के बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है।

इससे पूर्व गांव पहुंचने पर विधायक बलराज कुंडू को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता में पहुंचे कुश्ती खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए काफी वक्त भी उनके साथ बिताया।

error: Content is protected !!