बोध राज सीकरी व ओम् प्रकाश कथूरिया ने मिल कर विशाल भंडारे के साथ मनाया भाजपा की जीत का जश्न गुरुग्राम। वरिष्ठ भाजपा नेता और जाने माने उद्योगपति बोधराज सीकरी और ओम प्रकाश कथूरिया ने उत्तरप्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से योगी सरकार बनने पर विशाल भंडारे का आयोजन कराया। इस विशाल भंडारे का श्री गणेश भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा, के अतिरिक्त पंजाबी बिरादरी महा संगठन, श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस विशाल व दिव्य आयोजन में लोगों ने हज़ारों की संख्या में शामिल होकर खुशी जाहिर की। ढोल नगाड़े के साथ माहौल गर्मा गया। भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भाजपा की इस विजय रथ के अंदर सभी वर्ग के लोग सवार होना चाहते हैं। हजारों की संख्या में लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद भी ग्रहण किया। श्रीमती सुरेश सीकरी ने सुशान्त लोक के अलग अलग ब्लॉक की अन्य महिलाओं के साथ श्रीमती गार्गी कक्कड़ का शॉल पहनाकर और फ़ूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान बोधराज सीकरी ने कहा कि विधानसभा चुनावों का परिणाम अत्यंत विलक्षण व अद्भुत रहा। इससे भाजपा के साथ साथ पूरे राष्ट्र की जीत हुई है। क्योंकि जिस प्रकार विघटनकारी शक्तियां और आतंकवाद हावी हो रहा था उस गुंडाराज पर लगाम लगी है। आज उत्तरप्रदेश की बहने, बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। योगी-मोदी जी जोड़ी आने वाले 5 वर्षों में विकास की एक नई कहानी लिखने वाली है। भंडारे में ऊपर लिखित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमे अभिषेक गुलाटी, ओमप्रकाश कथूरिया, गिरिराज ढींगरा, प्रमोद सलूजा , राजेश अरोरा, डॉ सुभाष खन्ना, सुरेंद्र खुल्लर, कन्हैयालाल आर्या, लक्ष्मण पहूजा, संजय टण्डन, सन्दीप कुमार, बंटी और सीमा पहूजा , एस एच चावल,रामलाल ग्रोवर ,सुभाष गांधी, सुभाष नागपाल, जीएन गोसाई, सुभाष दुडेजा , दिलीप लूथरा, बालकृष्ण खत्री, देवराज आहूजा, अशोक गेरा, धमेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओम् प्रकाश कालरा, स्वाति टण्डन, मोनिका स्वामी, प्रो जगदीश मित्र, श्री आर सी तनेजा, विष्णु खन्ना, अनिल यादव, विकास आर्या, अनिल कुमार, पी॰एन॰ सिंह, हितेश कपूर, नीलिमा मिश्रा, सिधार्थ, भावना, मिलन शर्मा, अशोक डबास, दीपक वर्मा, नेहा सोनल, विजय गुप्ता, सूरिंदर सिंह,सलिल मिश्रा, और अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे। Post navigation उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सपा ने जितना नुकसान पहुंचाया-बसपा ने दिलाया उतना ही फायदा, बीजेपी बन गई ‘सिकंदर’ हाई टेंशन तारों को हटाकर पटेल की टेंशन करें दूर: नवीन गोयल