सी.आई.ए सिरसा पुलिस की बङी कार्यवाही । पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को दी जानकारी ।

चंडीगढ़ -9 मार्च-सिरसा जिला की सी.आई.ए पुलिस ने एक मोबाईल विक्रेता से बीती 3 मार्च 2022 को व्हटसअप के माध्यम से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बङी सफलता हासिल की है । इस सम्बध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि पकडे गए आरोपियों की पहचान रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र काका सिहं, भुपेन्द्र पुत्र महाबीर सिंह निवासियान गांव अबुबशहर जिला सिरसा तथा निशान्त पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अबुबशहर हाल प्रीत नगर सिरसा के रुप में हुई है। उन्होने बताया की रविन्द्र व भुपेन्द्र को शहर के टाऊन पार्क नजदीक लाल बत्ती क्षेत्र से जबकि निशान्त को हुड्डा सैक्टर-19 में बने फ्लैटस के पास से काबु किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया की बीती 3 मार्च को शहर की द्वारकापुरी में स्थित मोबाईल विक्रेता के पास व्हटसअप कोल आई थी औऱ उससे 10 लाख रुपये की फिरौती मागीं गई थी और न देने की सुरत मे जान से मारने की धमकी दी गई थी । उन्होने बताया की इस घटना को सुलझाने के लिए सी.आई.ए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विषेश टीम का गठन किया था जिसमें शहर थाना सिरसा तथा साइबर सेल को भी शामिल किया गया था। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया की सी.आई.ए सिरसा की टीम ने इस सम्बध मे महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । उन्होनें इस घटना को सुलझाने पर सी.आई.ए सिरसा सहित समुची टीम की प्रशंसा कर उन्हे सम्मानित करने की भी घोषणा की। उन्होने बताया की आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि छट्टी कक्षा तक पढा है जबकि भुपेन्द्र 10+2 का ओपन बोर्ड का विद्य़ार्थी है। तथा तीसरा आरोपी निशान्त 8वी कक्षा तक पढा हुआ है । पुलिस अधीक्षक ने बताया की तीनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड भी खगांला जा रहा है। उन्होने बताया की पकडे गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमान्ड हासिल किया जाएगा। और रिमान्ड अवधि के दौरान इस घटना से जुङे अन्य आरोपियों के बारे में पुछताछ कर उन्हे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।

तरीका वारदात- पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया की गिरफ्तार किये गए उपरोक्त सभी आरोपियों की जान-पहचान अली अहमद नाम के व्यक्ति से हुई थी । जिसनें अपने आप को अफ्रीका व पाकिस्तान का नागरिक बताया था जिस बारे में अनुशधानं जारी है । उन्होने बताया की पकडे गए आरोपियों ने एक साजिश के तहत अली अहमद से व्हटसअप के माध्यम से सम्पर्क किया था । और अली अहमद ने व्हटसअप कोल के माध्यम से मोबाईल विक्रेता प्रदीप कुमार निवासी बेगु रोड सिरसा से 10 लाख रुपये की फिरौती मागीं थी । उन्होने बताया की पुछताछ में यह भी सामने आया है की फिरौती का राशि सभी आरोपियों ने आपस में बाटने की योजना बनाई थी।

error: Content is protected !!