-एनसीआर मीडिया क्लब के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम-महिला दिवस पर सैंकड़ों लड़कियों ने की भागीदारी गुरुग्राम। दिल्ली डायस क्लब ने महिला दिवस के अवसर पर ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विष्णु झा और सुधांशु झा के नेतृत्व में सैंकड़ों प्रतिभाशाली लड़कियों ने अपनी विविध कलाओं का प्रदर्शन किया। दिल्ली डायस क्लब ने एनसीआर मीडिया क्लब के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते ईशिका शॉ को प्रथम स्थान मिला साथ ही जाह्न्वी जुयाल के संगीत को और भावना मेहरा की कविताओं को भी दर्शकों ने खूब सराहा। सभी प्रतिभागियों के गीत, संगीत और कविता पाठ आदि ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, डॉ. रुचि गौतम पंत मुख्य अतिथि रहे और विशाखा सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर अमित नेहरा ने सभी प्रतिभागियों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और दिल्ली डायस क्लब को आश्वासन दिया कि एनसीआर मीडिया क्लब भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में मदद करता रहेगा। नेहरा ने कहा कि विष्णु झा के नेतृत्व में दिल्ली डायस क्लब ने थोड़े से समय में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है। उन्होंने इस अवसर पर समारोह के विजेताओं को अपनी बहुचर्चित पुस्तक किस्सागोई : रंगीला हरियाणा भी भेंट की। डॉ. रुचि गौतम पंत ने इस प्रोग्राम में हिस्सा ले रही लड़कियों को संवाद अदायगी के गुर सिखाए। विशाखा सिंह ने भी बेहतरीन कविता पाठ किया। गौरतलब है कि दिल्ली डायस क्लब सांस्कृतिक क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। इसके साथ हजारों आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं। क्लब समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसी कड़ी में क्लब ने महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम के माध्यम से नारी शक्ति को बढ़ावा देने का बेहतरीन प्रयास किया।इस कार्यकम को सफल बनाने में दिल्ली डायस क्लब के संस्थापक विष्णु झा और सुधांशु झा के साथ नितिन सिंह, अक्षिता, शिवानी जोशी, नेहा सुकन्या, अभिषेक झा, दिवांशु झा, दुष्यंत इंदौरिया और सुमित चौधरी ने अपना योगदान दिया। Post navigation महिला दिवस पर आंगनवाड़ी संघर्ष का समर्थन किया – आम आदमी पार्टी गुरुग्राम …नीर और नारी, नारी है जल की प्रहरी