गुरुग्राम, 6 मार्च । केबीसी वेलफेयर सोसाइटी पलवल की उपाध्यक्ष वंदना रावत को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022’ के उपलक्ष में ईसीपीएफओ एवं मेगा कॉसमॉस संस्था द्वारा गुडगाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में “वूमेन आईकॉनिक अवार्ड” से सम्मानित किया गया। हरियाणा के गांवों में महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास तथा पर्यावरण विषय पर उनकी संस्था केबीसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इस कार्यक्रम में महिलाओँ की भलाई एवं उनको सशक्त बनाने के क्षेत्र में कार्य करने वाली 14 महिलाओं को सम्मानित किया गया। ईसीपीएफओ के राकेश अग्रवाल एवं मेगा कॉसमॉस संस्था की ड़ॉ दीपिका जैन ने पुरुस्कार के रुप में सर्टीफिकेट एवं एक-एक पौधा भेंट किया। वन्दना रावत के पति ड़ॉ शिवसिंह रावत सिंचाई विभाग गुडगाँव में एसई के पद पर कार्यरत हैं तथा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किसानों,गांवों की खुशहाली, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा शिक्षा में सुधार जैसे सामाजिक कार्य करवाते रहते हैं। Post navigation गुरुग्राम प्रवास के दौरान सीएम ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से की बात अंबिका प्रसाद शर्मा रिटायर सेनेटरी ऑफिसर एमसीजी गुड़गांव ब्राह्मण एकता मंच के प्रधान चुने गए