गुड़गांव – आज दिनांक 6 मार्च 2022 को श्री राधा कृष्ण मंदिर पारा चौक नियर गौशाला धर्मशाला गुड़गांव में ब्राह्मण एकता मंच गुड़गांव के सभी सम्मानित सदस्यों की मीटिंग श्री चंद्र प्रकाश भारद्वाज प्रधान ब्राह्मण एकता मंच की अध्यक्षता में हुई और ब्राह्मण एकता मंच व पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक की तरफ से गरीब जरूरतमंद दो 200 लोगों को खीर का प्रसाद वितरण किया तत्पश्चात ब्राह्मण एकता मंच की मीटिंग सम्मानित सदस्यों पदाधिकारी बुद्धिजीवी ब्राह्मणों की मीटिंग श्री चंद्र प्रकाश भारद्वाज जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें श्री विजय शांडिल्य जीने श्री अंबिका प्रसाद शर्मा सेनेटरी ऑफिसर रिटायर्ड एमसीजी गुड़गांव का नाम मनोनीत किया जिस पर उपस्थित सभी ब्राह्मण बुद्धिजीवी सदस्यों ने श्री विजय कुमार शांडिल्य जी के द्वारा रखा गया प्रस्ताव को सर्वसम्मति से एकमत होकर श्री अंबिका प्रसाद को प्रधान पद पर सुशोभित किया गया.

इसी प्रकार श्री सुरेंद्र शर्मा गडोली को सीनियर उपप्रधान वाह श्री घनश्याम वशिष्ठ को उप प्रधान पद पर वाह श्री विजय शांडिल्य जी को जर्नल सक्ट्रीपद पर श्री गिरधरपाठक को सचिव श्री रामकिशनभारद्वाज अक्लिमपुर को सचिव श्री एसडी शास्त्री शास्त्री को ज्वाइंट सचिव श्री सुरेंद्र भारद्वाज जी को ज्वाइंट सचिव श्री जतिन शर्मा को प्रेस सचिव श्री संजीव द्विवेदी को प्रेस सचिव श्री दिनेश मुदगिल को एडमिन ग्रुप श्री चंद्र प्रकाश भारद्वाज जी को संरक्षक श्री सत्य प्रकाश शर्मा को संरक्षक श्री आर एल शर्मा एडवोकेट को सीनियर संरक्षक श्री श्री पाल शर्मा वाह करुणेश भारद्वाज जी को विशेष आमंत्रित जिम्मेदारी से सुशोभित किया यह चुनाव सभी सम्मानित बुद्धिजीवी ब्राह्मणों ने सर्वसम्मति से एकमत से फैसला लेकर किया गया जो इस उपलक्ष पर श्री चंद्र प्रकाश भारद्वाज जी ने अपने 2 साल के कार्यकाल बहुत अच्छी प्रकार सब से मिलकर के सब को एक साथ जोड़ कर किया और उन्होंने बतलाया कि वह पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक के प्रसाद वितरण मैं बिजी होने के कारण ब्राह्मण एकता मंच प्रधान पद को एक साथ दोनों काम की मजबूरी व्यक्त करते हुए श्री अंबिका प्रसाद शर्मा जी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए .

श्री अंबिका प्रसाद शर्मा जी ने नवनियुक्त ब्राह्मण एकता मंच के प्रधान पद को संभालते हुए संबोधित किया की मेरी सबसे पहली प्योरिटी ब्राह्मण समाज के संस्थाओं को साथ लेकर ब्राह्मण एकता के लिए काम करेंगे वाह गरीब जरूरतमंदसभी की सहायता करेंगे वाह समाज के गरीब असहाय गरीब लड़कियों की शादी में बढ़-चढ़कर योगदान करेंगे इसप्रस्ताव को एक मत से सभी ने श्री अंबिका प्रसाद शर्मा जी का समर्थन किया इस मीटिंग में श्री चंद्र प्रकाश जी अंबिका प्रसाद शर्मा जी श्री सुरेंद्रगडोली श्री विजय शांडिल्य सत्य प्रकाश शर्मा घनश्याम वशिष्ठ जीश्री पाल शर्मा जी रामकिशनभारद्वाज जी अरुणेश भारद्वाज जी श्री गिरिधर प्रसाद पाठक जी श्री सुरेंद्र भारद्वाज जी श्री जतिन शर्मा जी श्री संजीव द्विवेदी श्री दिनेश मुद्गल श्री एचडी शास्त्री जी श्री संजय भारद्वाज जी श्री नंदलाल भारद्वाज जी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!