हरियाणा एसटीएफ का नशे के सौदागरों पर प्रहार

205 किलो गांजा पत्ती जब्त कर तीन को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 5 मार्च- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध नशा कारोबार पर नकेल कसते हुए हांसी पुलिस जिले में करीब 35 लाख रुपये की 2 क्विंटल 5 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि एसटीएफ हिसार इकाई द्वारा हरियाणा नंबर के एक कैंटर की चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया गया। कैंटर, जिसे एक कार द्वारा पायलट किया जा रहा था, को रोका कर जब तलाशी ली गई 2 क्विंटल 5 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद की खेप बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैंटर चालक बिजेंदर उर्फ बंडल और सह चालक परवीन के रूप में हुई है। कैंटर को पायलट कर रही कार सवार की पहचान हांसी के घिराय निवासी विकास के रूप में हुई।

आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

एक अन्य मामले में पुलिस ने पानीपत जिले में दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 7 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है। जब्त चरस की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।

Previous post

चिकित्सा आधार पर मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता के लिए सीएम ने पोर्टल लांच किया

Next post

सक्षम हाई क्वालिटी प्रोफेशनल्स तैयार करने को हरियाणा में बनेगा इंस्टीट्यूट ऑफ इमर्जिंग टेक्नोलॉजी नामक संस्थान

You May Have Missed

error: Content is protected !!