मंडी के व्यापारियों ने निकाय मंत्री डॉ गुप्ता का जताया आभार हिसार, 04 मार्च। सिरसा रोड स्थित ग्रेन मार्किट के व्यापारियों की बहुत ही पुरानी मांग पर स्काडा जल घर से घरों व प्रतिष्ठानों को जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके लिए क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता का आभार प्रकट किया है । मंडी के व्यापारी नरेश सिंगल, छबील दास केडिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केडिया, पार्षद कविता केडिया, वेद जैन, अनिल जैन, नंद किशोर डाबड़ा, बलवान मोदी, रोहित मोदी, सत प्रकाश अग्रवाल, मुनीश बंसल, साधु राम बंसल, टीनू बाली, नरेश खारिया, अनु बिजल, राम अवतार, अशोक गुप्ता, वेद पूठी वाला, रघुनाथ गोयल, राजीव डाबड़ा, अमर गोयल व शिव गोयल सहित अनेको अन्य व्यापारियों ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दी। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि मंडी के व्यापारियों की यह मांग वर्षो पुरानी थी। व्यापारियों को जल आपूर्ति व्यवस्थित न होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों डॉ कमल गुप्ता को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उनका अभिनंदन समारोह किया गया था। इस अवसर पर व्यापारियों ने कई अन्य मांगों के साथ यह मांग प्रमुख रूप से रखी थी। निकाय मंत्री ने मांग पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए क्रियान्वित किया हैं। Post navigation सेक्स ऑब्जेक्ट’ जमाने में महिला सशक्तिकरण जबरन मतांतरण विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का व्यवहार अमर्यादित : सुरेश गोयल धूपवाला