एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांकडोला में प्रतियोगिता का आयोजन.

प्रथम रविंद्र नाथ टैगोर सदन व एपीजे अब्दुल कलाम को दूसरा स्था

फतह सिंह उजाला
पटौदी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में सोमवार को एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांकडोला के प्रांगण में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस रानी लक्ष्मीबाई सदन, रविंद्र नाथ टैगोर सदन, अब्दुल कलाम आजाद सदन और सुभाष सदन ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविंद्र नाथ टैगोर सदन रहा व एपीजे अब्दुल कलाम आजाद सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं- भावना मांकड़ोला, खुशबू गढ़ी हरसरू, रोहन यादव कालियावास, हिमानी मांकड़ोला, विकास बाल्मीकि चंदू, पारुल धनकोट, आदि रहे ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेह लता आर्य ने संबोधन में कहा कि हम अपने राष्ट्र  को विज्ञान के जरिए ही विश्व गुरु बना सकते हैं । सभी को विज्ञान विषय को गंभीरता से समझने व पढ़ने के लिए प्रेाित किया। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे बच्चे साइंस के क्षेत्र में लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं , जिसके कारण सरकार द्वारा अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना हमारे विद्यालय में की । जिसके बेहतर नतीजे आ रहे हैं। इस अवसर पर गत वर्ष के एनटीएसई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया , जिनके नाम इस प्रकार हैं- काजल गढ़ी हरसरू व एकता यादव चंदू.। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन श्री जोगेंद्र सहरावत ने सभी अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों व बच्चों का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!