गुरुग्राम 28 फरवरी 2022 तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 83 वे दिन जारी रही रोज की तरह सैकड़ों की संख्या में डीसी ऑफिस के सामने वर्कर हेल्पर इकट्ठी हुई और गगनभेदी नारों के साथ हरियाणा सरकार को खूब कोसा आज की हड़ताल जिला उपप्रधान शारदा देवी की अध्यक्षता में की गई मंच संचालन सरस्वती वह मीना यादव ने किया. हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे ज्ञान विज्ञान के अध्यक्ष ईश्वर नास्तिक उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार को इन वर्कर हेल्पर की मांगों को अनदेखा ना करके इनकी मांगों का तुरंत समाधान करना चाहिए क्योंकि सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती है दूसरी तरफ हरियाणा की बेटी सड़कों पर बैठी है. जिला प्रधान संतोष ने कहा की सरकार हमारे हड़ताल को विफल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रखे हैं अब सरकार ने सुपरवाइजर को पर दबाव बनाकर एरिया में राशन बटवा नेक काम कर रही है लेकिन गांव के लाभार्थी पंच सरपंचों ने भी आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर की मांगों का समर्थन किया है जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम अपने गांव में किसी भी लाभार्थी के लिए कोई भी राशन की सप्लाई नहीं होने देंगे सरकार को चाहिए कि इनकी मांगे जायज है जो सरकार ने घोषणा की थी उनकी मांगों को लागू करना चाहिए अन्यथा हम सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे 3 मार्च को पंचकूला विधानसभा का घेराव करेंगे. गुरुग्राम जिले से भी हजारों की संख्या में पंचकूला पहुंचेंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. विधानसभा कुच के लिए गांव वाइज सर्किल वाइज तैयारियों में सभी नेता जुटे हुए हैं सभी नेताओं ने भी अपने संबोधन में कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक हम अपना आंदोलन खत्म करने वाले नहीं हैं सरकार हमें कुशल और अकुशल 1500 वह 750 की बढ़ोतरी नहीं करती तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी रानी पूनम सुनीता फूलवती सुदेश अनीता बबीता संतोष गीता निर्मल रचना उर्मिला सरोज मीना किरण कविता सभी ने अपने अपने विचार रखे. Post navigation गुडगांव आई एम एस गोट टैलेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन- डॉ वंदना नरूला पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने स्वामी धर्म देव जी से लिया आशीर्वाद आश्रम हरि मंदिर पटौदी में