नई टीम ने संभाली कमान- डॉ एनपीएस वर्मा & डॉ सारिका वर्मा गुरुग्राम 28 फरवरी – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गुड़गांव ने अपनी वार्षिक बैठक को अनोखा रूप दियाl अध्यक्ष डॉ वंदना नरूला ने बताया कि इस साल हमने गुडगांव आई एम एस गोट टैलेंट का आयोजन किया जिसमें 110 प्रतियोगिताओं ने भाग लियाl गुडगांव सचिव डॉ सारिका वर्मा ने बताया की संगीत, नृत्य, कविता, अंताक्षरी और फैशन शो का आयोजन कर डॉक्टरों को कोविड महामारी की तीसरी लहर के बाद मनोरंजन का अवसर मिलाl कार्यक्रम का आयोजन साउथ सिटी 1 के क्लब पैटीयो में किया गयाl हरियाणा आईएमए अध्यक्ष डॉ पुनीता हसीजा, सचिव डॉ दिव्या सक्सेना और हरियाणा आईएमए के आगामी अध्यक्ष डॉ अनिल मलिक ने प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन कियाl डॉ एस सी बलूजा और डॉ उषा सिक्का को 2021 के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl 2020 के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार डॉ सुशील खुराना और डॉ अनिल हंस( मरणोपरांत) की धर्मपत्नी डॉ नीलम हंस को नवाजा गयाl 1 मार्च से आई एम ए गुड़गांव के अध्यक्ष डॉ एनपीएस वर्मा हैं और उनके साथ डॉ सारिका वर्मा सचिव की भूमिका एक वर्ष और संभालेंगीl डॉ एनपीएस वर्मा ने कहा इसी हफ्ते हम एग्जीक्यूटिव बैठक बुलाकर नई टीम का गठन करेंगेl डॉ सारिका वर्मा ने कहा के बीते वर्ष कोविड की दो लहर के बावजूद डॉ वंदना की अध्यक्षता में आई एम ए गुड़गांव ने कई सीएमई, मेडिकल कैंप, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां , खेल प्रतियोगिताएं और फैमिली पिकनिक का आयोजन कियाl आशा करते हैं इस वर्ष भी आई एम ए गुडगांव डॉ एनपीएस वर्मा की अगुवाई में नई ऊंचाइयां छू लेगी गी l वरिष्ठ आई एम ए अधिकारी डॉ मुनीश प्रभाकर, डॉ रमेश गोयल, डॉ नरेश शर्मा, डॉ एमपी जैन, डॉ अशोक तनेजा,डॉ पी डी पावा, डॉ पृथ्वी आर्यन ने नई टीम को मुबारकबाद दीl Post navigation गाँव झाड़सा तथा नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के गांवों में मकानों की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी बर्दास्त-पंचायत गाँव झाड़सा आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 83 वे दिन जारी, 3 मार्च को पंचकूला विधानसभा का घेराव करेंगे.