
गुरुग्राम 24 फरवरी2022 – तालमेल कमेटी के आव्हान पर 79 वे दिन आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल जारी रहे आज की हड़ताल की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपप्रधान शारदा देवी ने की मंच संचालन सरस्वती ने किया रोज की तरह सैकड़ों की संख्या में डीसी ऑफिस के सामने आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर इकट्ठे हुई और गगनभेदी नारों के साथ हरियाणा सरकार को खूब कोसा .
एक तरफ तो सरकार ने हरियाणा के पानीपत जिले से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान शुरू किया था लेकिन आज हरियाणा की ही बेटी सड़कों पर बैठी हैं सरकार ने 79 दिन से इन बहनों की कोई मांग पूरी नहींकई लेकिन इनके ऊपर हठधर्मिता और नए-नए हथकंडे अपना रही है ताकि इन वर्करों पर हड़ताल को विफल करने का दबाव बनाया जाए गुरुग्रामजिले से 5 वर्करों की सेवा समाप्ति भी की गई है 15 से 20 वर्करों पर एफ आई आर दर्ज की धाराएं लागू की गई है.
हम इस सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं कि यह सरकार झूठ बोलकर झूठी घोषणाएं करके हम लोगों के वोट लेती है हम मीडिया के माध्यम से कहना चाहते हैं यूपी और पंजाब में जो इलेक्शन हुए हैं बीजेपी के घोषणाओं में नए आए क्योंकि बीजेपी सरकार झूठी सरकार है या अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करती हमारी कोई नई मांग नहीं है हम तो सिर्फ सीएम की घोषणा 2018 में हेल्पर वर्कर को कुशल व अर्ध कुशल दर्जे में देने की बात कही थी इसी तरह 11 सितंबर 2018 में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपनी मन की बात में यह घोषणा की थी कि वर्कर व हेल्पर की अब की बार काली दिवाली नहीं मानेगी मैं इन बहनों को दिवाली का तोहफा देने जा रहा हूं वर्कर के मानदेय में 1500 और हेल्पर के मानदेय में 750सौ की बढ़ोतरी कर रहा हूं लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी हमारी यह मांग लागू नहीं हुई है हम अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आंदोलन 79 दिनों से कर रहे हैं.
अतः तालमेल कमेटी के आह्वान पर ही पूरे हरियाणा में सभी जिलों में जेजेपी वह बीजेपी के मंत्री व विधायकों के आवास या कार्यालय पर 24 घंटे का दिन रात्रि का आक्रोश पड़ाव डालने का फैसला लिया गया है इसलिए गुड़गांव जिले में भी 25 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 26 फरवरी सुबह 10:00 बजे तक का आक्रोश पड़ाव डाला जाएगा यह पढ़ाव कमला नेहरू पार्क के सामने डाला जाएगा क्योंकि उधर ही बीजेपी के विधायक सुधीर सिंगला का आवास व कार्यालय नजदीक है जिला कमेटी में भी सभी साथियों की एक ही राय थी हम अपने गुड़गांव जिले में रात्रि पड़ाव को डालेंगे ताकि आम जनता भी यह पता चले कि इस सरकार की तानाशाही हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. जब तक हम आम जनता को यह नहीं पता चलेगा कि सरकार इनके साथ कितनी नाइंसाफी कर रही है जिला के उप प्रधान मीना यादव ने अपने संबोधन में कहा की सरकार या तो अपनी हठधर्मिता छोड़े नहीं तो आने वाले समय में तालमेल कमेटी का जो भी आह्वान आएगा हम उसमें सभी बहने बढ़-चढ़कर भाग लेंगे या तो सरकार अपनी जिद छोड़ें और हमारी मांगे पूरी करें जिले के सभी नेताओं ने भी अपने विचार रखे रानी कृष्णा निर्मल सुशीला प्रमिला मैंना फूलवती सविता रेखा पुष्पा प्रेम उर्मिल आदि ने