कमलेश भारतीय बेटी के लिए दूल्हे की तलाश में बहुत जगह भटक रहे थे । किसी ने बताया कि मार्केट में एक ज्वैलर यही काम करता है यानी मैरिज ब्यूरो भी चलाता है । बस । एक आस में चल दिए । उसके पास । कैसा वर चाहिए ? क्या मतलब ?-नौकरीपेशा या बिजनेसमैन ?-इसमें क्या पेच ? नौकरीपेशा के पैसे अलग और बिजनेसमैन के अलग ? मतलब ? नौकरीपेशा की नौकरी के हिसाब से । जैसे आईएएस और आईपीएस के रेट अलग । छोटी नौकरियों के अलग । बिजनेसमैन में ? ऐसे ही केटेगरीज हैं ।हमने बाजार देखा । समझा और आंखों ही आंखों में बात की और बेटी का सौदा करने से इंकार कर चले आए बाज़ार से । Post navigation राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संगठित प्रयास हों-आफरीदी आखिर नसबंदी की जिम्मेवारी भी महिलाओं पर क्यों ?