मामले की गहनता से विवेचना जारी सोनीपत 19 फरवरी। प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के पहले से ही सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने खालिस्तान आतंकियो से जुडे तीन शातिर बदमाशो को भारी मात्रा मे अवैध हथियारो सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनील उर्फ पहलवान पुत्र रोहताश, जतिन पुत्र राजेश, सागर उर्फ बिन्नी पुत्र कृष्ण निवासी जुंआ व सुरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी मल्हामाजरा हाल राजपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है। प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने आज लघुसचिवालय स्थित अपने कार्यालय मे पत्रकारो एवं मिडिया कर्मियो को सम्बोधित करते हुये बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ सोनीपत को विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि सागर निवासी जुंआ के खालिस्तानी आतंकियो से तार जुडे हुये है और अपने घर पर भारी मात्रा मे विदेशी अवैध हथियार रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये गांव जुंआ से नियमानुसार भारी मात्रा मे अवैध हथियारो सहित आरोपियो को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान सुनील उर्फ पहलवान पुत्र रोहताश, जतिन पुत्र राजेश, सागर उर्फ बिन्नी पुत्र कृष्ण निवासी जुंआ व सुरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी मल्हामाजरा हाल राजपुर के रूप मे दी। तलाशी लेने पर एक स्वचालित ऐ0के0 47, चार विदेशी पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल व 56 जिन्दा कारतूस मिले। गिरफतार आरोपियो के विरूद्ध अनलाफुल गतिविधियो की धाराओ व शस्त्र अधिनियम की धाराओ के अन्तर्गत थाना मोहाना मे अभियोग दर्ज किया गया। अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियो से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इन अवैध हथियारो को खालिस्तानी आतंकियो ने ही उपलब्ध करवाये थे और बैंक खातो मे लाखो रूपये डलवाये है। इसी के साथ खालिस्तान टाईगर फोर्स, इन्टरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मुख्य सदस्य गुरजेन्ट सिंह उर्फ जन्टा आस्ट्रेलिया और अर्शदीप सिंह डाला, हरदीप सिंह निज्जर कनाडा, लखबीर सिंह रोड पाकिस्तान इत्यादि से सोशल मिडिया के माध्यम से जुडे हुये है। गिरफतार बदमाशो ने खालिस्तानी आतंकियो के ईशारे पर पंजाब मोरिन्डा क्षेत्र मे अवतार सिंह नाम के एक व्यक्ति की हत्या गांव उधमपुर कलां मे की थी और आज हमने आदर्शदीप कनाडा के कहने पर मोहाली पंजाब मे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की घटना को अन्जाम देना था। गिरफतार आरोपियो को कल न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। मामले की गहनता से विवेचना जारी है। शीघ्र ही अन्य आरोपियो को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। Post navigation सही काम करने वालों को घबराने की जरूरत नहीं, निश्चिंत होकर रजिस्ट्री मामले में नोटिस का जवाब दें – डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री जिस एनएच-334 बी के खिलाफ थे, उसका उद्घाटन किस मुंह से कर रहे – दीपेंद्र हुड्डा