– साफ-सुथरी सरकार देना हमारा लक्ष्य, गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा – दुष्यंत चौटाला सोनीपत/चंडीगढ़, 16 फरवरी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार इस लक्ष्य से आगे बढ़ रही है कि प्रदेश की जनता को साफ-सुथरी सरकार व प्रशासन मिले। उन्होंने कहा कि इसमें तमाम अधिकारी सरकार का सहयोग करें। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर पूरे प्रदेश में जांच करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि 7-ए में अनियमितताओं को लेकर मॉनिटरिंग करवाई और इसके बाद प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों व अधिकारियों से जवाब मांगे गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने नियमानुसार कार्य किया है उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है और वे निश्चिंत होकर नोटिस का जवाब दें। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कड़े शब्दों में कहा कि लेकिन गलती करने वाले ये मत सोचे कि धरना-प्रदर्शन करने से उनकी गलती छुप जाएगी, ये उनकी गलतफहमी है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री सोनीपत के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। Post navigation ‘पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान कांग्रेस की तानाशाही प्रवृति का परिचायक’’- गृह मंत्री अनिल विज चंडीगढ़ ब्रेकिंग : प्रदेश में ‘महामारी अलर्ट – सुरक्षित हरियाणा ‘ के तहत लगाई गई सभी पाबंदियाँ हटाई गई