चरखी दादरी जयवीर फोगाट 19 फरवरी – आशा वर्कर के साथ प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री व सरकार द्वारा अपनाए जा रहे दमनकारी रवैये को लेकर लगातार रोष बढता जा रहा है। आज इसे लेकर आशाओं तथा आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर ने नगर में रोष जुलूस निकालते हुए प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के पुतले का दहन किया। गौरतलब है कि आंगनबाडी वर्कर पहले ही अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर पिछले 76 दिन से हडताल पर है। आज के रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से आंगनबाडी वर्कर जिला उपप्रधान सुलीन बाढडा व आशा वर्कर उपप्रधान बुकलेश ने की। संचालन अनिल अटेला व अनिल श्योराण ने करवाया। समर्थन देने के लिए पहुंचे किसान सभा जिला प्रधान रणधीर कुंगड ने बताया कि 17 फरवरी को अंबाला में प्रदर्शन के लिए स्वाथ्य मंत्री के आवास के घेराव के लि पहुंची आशा वर्कर की राज्य कमेटी व साथियों को रास्ते में रोककर गिरफतार किया गया। उन्हें पुलिस ने दूसरी जगह पर छोड़ दिया, इसका किसान सभा घोर शब्दों में निंदा करती है। इसके साथ ही सरकार से मांग की गई कि आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर तथा हैल्पर की समस्याएं दूर करवाई जाए, उनकी मांगें मानते हुए हडताल समाप्त करवाई जाए। नगर में रोष प्रदर्शन के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर एस के एस जिला प्रधान राजकुमार धिकाडा, आशा वर्कर राज्य उपप्रधान कमलेश भैरवी, आंगनबाडी जिला प्रधान सुनिता रामबास, रामौतारी, इंद्रा, पतास कौर, जीवनी, संतोष धिकाडा, सुमन, राजवंती, उर्मिला, चंद्रमुखी, शर्मिला, मंजू, रेखा, मनीषा ,भतेरी, शीला, सुशीला, सुनिता आदि थे। Post navigation प्रदेश में केवलमात्र इनेलो ही आम जनमानस के हितों की लड़ाई लड़ रही है: अभय चौटाला चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर प्रदेशभर में गूंजेगा वंदे मातरम का तराना : सुखविंदर श्योराण