अखिल भारतीय समन्वित क्षमतावान फसल अनुसंधान नेटवर्क द्वारा मोनिटरिंग टीम ने किया दौरा हिसार : 19 फरवरी – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के अंतर्गत औषधीय, संगध एवं क्षमतावान फसल अनुभाग में अखिल भारतीय समन्वित क्षमतावान फसल अनुसंधान नेटवर्क की मोनिटरिंग टीम ने दौरा किया। टीम में डॉ. हनुमान लाल नेटवर्क को-ऑर्डिनेटर ए.आई. सी.आर.एन. क्षमतावान फसल (आई.सी.ए.आर-एन.बी.पी.जी.आर., नई दिल्ली) ने अनुसंधान सम्बन्धी फसल परीक्षणों का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे क्षमतावान फसलों के अनुसंधान कार्य की प्रंशसा की। उन्होंने कहा कि यहां सभी परीक्षण समय पर लगाए गए हैं तथा उनकी अच्छे से देखभाल की गई है। यहां के वैज्ञानिक काफी मेहनती है और उनके अथक प्रयासों से पिछले वर्ष बाकला की नई किस्म भी विकसित की गई थी। इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ. रामनिवास, अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. पाहुजा, अनुभाग के मुखिया डॉ. पवन कुमार, डॉ. गजराज सिंह दहिया, डॉ. राजेश कुमार आर्य, डॉ. झाबरमल सुतलिया, डॉ. रवि कुमार, डॉ. पवित्रा कुमारी एवं विभाग के अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। Post navigation राजनीति के डेरों पर डोरे क्यों ? बीता चुनाव प्रचार और रहा ये कमाल