भारत सारथी हिसार । हरियाणा के हिसार के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने 48 घंटे के अंदर आरोपी अशोक को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार करने में सफतलता हासिल कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने अपना आरोप कुबूला है। एसटीएफ ने आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को जिला पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एएसआई अनूप सिंह व कृष्ण कुमार, एचसी जयबीर सिंह व रघुबीर सिंह आदि शामिल रहे। बता दें कि 15 फरवरी 2022 को सुबह आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर पत्र भेजा गया, जिसमें उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। कुलदीप बिश्नोई को व्हटसएप नंबर पर आए मैसेज में फिरौती ना देने की स्थिति में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। कुलदीप बिश्नोई ने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी। धमकी पत्र में 19 फरवरी तक फिरौती मांगी गई थी। पत्र में लिखा था कि अगर नोटों की व्यवस्था नहीं होती तो उसकी जगह शुद्ध सोना भी चलेगा। फिर कुलदीप बिश्नोई के PA भूप सिंह तरफ से आदमपुर एसएचओ को शिकायत पत्र सौंपा गया था। Post navigation ‘मोबाइल ऐप’ का संसार, दोधारी तलवार…… पूर्वांचल वासियों के लिए पंजाब के सीएम चन्नी का बयान निंदनीय : सुरेश गोयल धूपवाला