राव इंद्रजीत सिंह ने 19 जनवरी 2018 को किया था शिलान्यास.
हेलीमंडी पालिका के वार्ड नंबर 3 में बनेगा यह बैडमिंटन कोर्ट.
इनडोर बैडमिंटन कोर्ट की लागत करीब एक करोड़ बताई गई.
बीते वर्ष 16   जून   और 23 सितंबर को उठाया गया था मुद्दा

फतह सिंह उजाला

पटौदी । आखिरकार 4 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद वह समय भी आ ही गया जब राव तुलाराम बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य आरंभ करवाया गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक गढ़ और अहीरवाल क्षेत्र के क्षत्रप स्वर्गीय राव बिरेंदर सिंह जोकि पटौदी से चुनाव जीतने के बाद अहीरवाल क्षेत्र से हरियाणा के पहले सीएम बने, वही पटौदी क्षेत्र आज भी राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक विरोधियों के लिए अभेद्य राजनीतिक गढ़ के रूप में पहचान बनाए हुए हैं । पटौदी हलके के ही हेलीमंडी नगर पालिका क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले मौजूदा पालिका चेयरमैन सुरेश यादव की धर्मपत्नी निवर्तमान पालिका चेयरमैन रितु यादव के कार्यकाल में 19 जनवरी 2018 को राव इंद्रजीत सिंह के हाथों ही राव तुलाराम बैडमिंटन कोर्ट का शिलान्यास करवाया गया था ।

इसके बाद से बैडमिंटन कोर्ट बनाने का मामला पूरी तरह से ठंडे बस्ते में चला गया। अमर शहीद, शहीद शिरोमणि राव तुलाराम के नाम से राव परिवार के राजनीतिक गढ़ में बनाए जाने वाले पहले संस्थान की हो रही अनदेखी के मुद्दे को बीते वर्ष 16 जून और 23 सितंबर को समाचार पत्रों के माध्यम से उठाया गया। करीब आठ नौ माह का समय बीत जाने के बाद आखिरकार वह समय भी आ गया जब राव तुलाराम के नाम पर किए गए शिलान्यास वाले इनडोर बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण का कार्य आरंभ होता दिखाई दे रहा है। निवर्तमान पालिका चेयरमैन रितु यादव के कार्यकाल में शिलान्यास, इस राव तुलाराम बैडमिंटन कोर्ट जोकि इनडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाना प्रस्तावित है की लागत करीब 1 करोड रुपए बताई गई । कथित रूप से एक करोड रुपए का एस्टीमेट इनडोर बैडमिंटन कोर्ट को बनाने के लिए 4 वर्ष पहले का है । इस बात से इंकार नहीं की उस समय जो नक्शा डिजाइन इत्यादि बनाए गए होंगे , एक करोड़ की लागत उसी के मुताबिक ही होगी । अब जब 4 वर्ष के बाद राव तुलाराम इनडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है , तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इसकी लागत बढ़ना भी स्वभाविक ही होगा। इस विषय में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है ।

राव तुलाराम बैडमिंटन कोर्ट बनाने का जो काम आरंभ हुआ है, वह इस बैडमिंटन कोर्ट स्टेडियम की चारदीवारी बनाने तक सीमित है या फिर यह पूरा स्टेडियम बनाकर तैयार किया जाएगा ? बीते 4 वर्ष के दौरान इस प्रस्तावित बैडमिंटन कोर्ट स्टेडियम वाले स्थान पर कूड़े करकट के ढेर लगे रहे, लोगों के द्वारा भी इसी स्थान पर ही कूड़ा करकट व अन्य प्रकार का वेस्ट फेंका जाता रहा। वही यहां कूड़े करकट के ढेर में आवारा पशु भी 4 वर्ष तक आराम फरमाते हुए गंदगी को यहां वहां फैलाने का काम करते रहे। हालांकि बीते वर्ष यहां पर यह बैडमिंटन इंडोर कोर्ट स्टेडियम बनाया जाना है , उसके दो साइड में पालिका प्रशासन के द्वारा स्थानीय निवासियों की मांग पर दीवार अवश्य खड़ी की गई थी और यह दीवार भी समय के साथ धराशाई हो गई ।

अब लोगों के बीच में सबसे बड़ी जिज्ञासा का विषय यही बना हुआ है कि 4 वर्ष तक गंदगी की बदबू, आवारा पशुओं की दबंगई के कारण हो रही परेशानी का क्या स्थाई समाधान यहां पर राव तुलाराम बैडमिंटन कोर्ट का कंप्लीट निर्माण करके हमेशा के लिए हो सकेगा या फिर बैडमिंटन कोर्ट परिसर की चारदीवारी बनाने तक ही काम सिमट कर रह जाएगा ? निर्माणाधीन राव तुलाराम बैडमिंटन कोर्ट परिसर के आसपास के निवासी नवीन मित्तल, अजय गुप्ता, ब्रहमदत्त, पंकज शर्मा, धीरज कुमार, पंकज गोयल, पार्षद नीरू शर्मा, नैनू शर्मा, कालू व  अन्य के मुताबिक यदि यह बैडमिंटन कोर्ट कंप्लीट बनाया जाता है तो इसका क्षेत्र के युवा वर्ग को सबसे अधिक लाभ मिलना तय है । युवा और युवतियां जोकि बैडमिंटन खेल में रुचि रखने वाले होंगे, यहां इनडोर स्टेडियम में अपने खेल के हुनर को निखार कर जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच क्षेत्र सहित अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन करने में सफल रहेंगे। वही हेली मंडी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पी एल वर्मा के मुताबिक मीडिया के द्वारा राव तुलाराम बैडमिंटन कोर्ट का मुद्दा उठाया जाने के करीब आठ 9 महीने के बाद यहां पर निर्माण कार्य आरंभ होना निश्चित ही स्थानीय निवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात साबित होगा।

error: Content is protected !!