निजी स्कूलों की हरियाणा बोर्ड से मांग-आठवी कक्षा के फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए

बंटी शर्मा

रोहतक-जिले के अनेको स्कूल संचालकों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मांग की है कि आठवी की वार्षिक परीक्षा हेतु फार्म भरने की तिथि को बढ़ाया जाए ज्ञात रहे कि हरियाणा बोर्ड ने कक्षा आठवी की बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि बिना शुल्क 20 फरवरी निर्धारित की हुई है बोर्ड ने इनरोलमेंट व परीक्षा फार्म एक साथ भरने के आदेश दिए है हालांकि आठवी परीक्षा को लेकर अभी भी संशय बरकरार है क्योकि सी बी एस ई व आई सी एस ई बोर्ड से सम्बंधित स्कूलो ने हाई कोर्ट में अपील दायर की हुई है जो अभी विचारधीन है .

लेकिन स्कूल जो फार्म भर रहे है हरियाणा बोर्ड के स्कूल संचालक संजीव भारद्वाज रोहतक, राकेश शर्मा सुनारिया, ललित शर्मा, काहनौर, राजेन्द्र शर्मा समरगोपालपुर , आदि ने बोर्ड से मांग की है कि फार्म भरने की तिथि 20 फरवरी से आगे की जाए उन्हें कम से कम 10 दिन का अतिरिक्त समय चाहिए, क्योकि फार्म में भरी जाने वाले कॉलम अधिक है जिनको भरने में समय अधिक लगता है फ़ोटो,आधार कार्ड व बच्चो के हस्ताक्षर को स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करने में बहुत समय लग जाता है कई बार पोर्टल व्यस्त हो जाता है अनेको बार इंटर नेट की प्रॉब्लम भी आ जाती है ऐसे में बड़ी मुश्किल से 4-5 फार्म भरना सम्भव हो पाता है प्रतिदिन फार्म कम भरे जाने का कारण यह भी है कि स्टाफ को स्कूलो में दोपहर 1 बजे तक ही रोकने के शिक्षा विभाग के आदेश आए हुए है कोविड की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल छुटि का समय दोपहर 1 बजे तक ही निर्धारित हुआ है ऐसे में कम फार्म भरे जाना स्वभाविक है । स्कूल संचालकों ने शिक्षा बोर्ड से मांग की है कि आठवी कक्षा के फार्म भरने की तिथि को बढ़ाया जाए ।

आधार कार्ड की गलतियां फार्म भरने में बनी मुसीबत—

निजी स्कूल अध्यापक जो कि आठवी कक्षा के फार्म भर रहे है उनका कहना है कि बच्चे जब दाखिला करवाते हैं तो उस समय जो दस्तावेज स्कूल को जमा करवाते हैं उस समय के दस्तावेज व अभी जमा करवाए दस्तावेज में कई बार बहुत फर्क आ जाता है क्योकि आधार कार्ड में परिवर्तन सम्भव होने के कारण समस्या बनी हुई है बच्चे के आधार कार्ड में जो पिता या माता के नाम की स्पेलिंग होती है अभिभावक के स्वयं के आधार कार्ड पर अलग स्पेलिंग होती है आधार कार्ड में त्रुटि होने पर फार्म सिस्टम उठाता नही है इसके अतिरिक्त अनेको बच्चो के जनम प्रमाण पत्र व आधार कार्ड पर नाम मैच नही हो रहे है ऐसे दर्जनों त्रुटियां होती है जिस कारण फार्म भरने में परेशानियां आ रही है स्कूल संचालकों ने मांग की है कि फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए

You May Have Missed

error: Content is protected !!