गुरुग्राम ,11 फरवरी 2022 – आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की हड़ताल आज 67 वे दिन में पहुंच गई है रोज की तरह सैकड़ों की संख्या में डीसी ऑफिस के सामने वर्कर हेल्पर इकट्ठे हुई आज की हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान संतोष नेकी मंच संचालन सरस्वती ने किया आज की हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे जनवादी महिला समिति की राज्य की अध्यक्ष उषा सिरोहा ए आई डी वाई संगठन के सदस्य राजेश गोस्वामी सभी ब्लॉक के प्रधान सचिव मौजूद रहे आंगनवाडी यूनियन नेताओं ने कहा की बीजेपी सरकार को अपने पूंजीपतियों की परवाह है लेकिन अपने प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर गरीब बहनों की कोई चिंता नहीं है.

आज इन बहनों को 67 दिन सड़क पर बैठे हो गए हैं लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर पड़ी हुई है हम उन्हीं मांगों को लागू करवाना चाहते हैं जो मांगे स्वयं प्रधानमंत्री वह हरियाणा सरकार श्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने 2018 के विधानसभा में वर्कर और हेल्पर को कुशल और अकुशल का दर्जा देने की बात कही थी लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी आज तक यह घोषणा लागू नहीं हुई इसी तरह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात में सितंबर2018 मैं वर्कर हेल्पर के मानदेय में 1500 और 750 सौ की बढ़ोतरी की घोषणा में की थी उन्होंने दिवाली का तोहफा देने की बात कही थी लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी यह तोहफा आज तक वर्कर व हेल्पर को नहीं मिला इस बीजेपी सरकार ने झूठे वादे झूठी घोषणा करके लोगों को वोट बटोरने का हथकंडा बनाया हुआ है जब चुनाव आते हैं सुंदर-सुंदर लुभावने वादे करते हैं लेकिन इन्हीं के नुमाइंदे घोषणा करके मना कर देते हैं .

आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर 14 फरवरी को करनाल में महापड़ाव डालने जा रहे हैं इस महापड़ाव में गुरुग्राम जिले से भी हजारों की संख्या में वर्कर हेल्पर करनाल पहुंचेंगे यह पढ़ाओ जब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती पूरे प्रदेश की 52000 वर्कर हेल्पर करनाल पहुंचेंगे अपनी तमाम मांगों को लेकर जिला के सचिव सरस्वती ने कहा की सरकार हमारे आंदोलन को विफल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है गांव में पंचायत के द्वारा शहरों में पार्षदों के द्वारा वर्कर के परिवारों पर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन यह दबाव वर्कर व हेल्पर सहन नहीं करेंगे यह चाल सरकार की कितनी घटिया सोच है अबकी बार आर पार की आंदोलन की घोषणा की जाएगी. इस हड़ताल में सभी नेताओं ने अपने अपने विचार रखे मीना यादव सरला सुशील मैं ना पूनम बबीता रानी निशा राधा रचना निर्मल आदि ने भी विचार रखे

error: Content is protected !!