हत्या में प्रयोग की गई ईंट व फावङा भी बरामद किया गया.
घर से दो सौ रूपए लेकर निकला, गली में मृत अवस्था में मिला.
लख्मीचन्द के मकान के पास मुतक संजय लहू लूहान पङा था

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
आपसी झगङे की रंजिश में ईंटो व फावङे से चोटें मारकर हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को थाना भौन्डसी की पुलिस टीम ने काबू करके ब्लाईन्ड मर्डर की गुत्थी सुलझा दी है।’ पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर हत्या करने में प्रयोग की गई ईंट व फावङा भी बरामद कर लिया गया है।

ने जानकार देते बताया कि 3 फरवरी को  कन्ट्रोल रूम, से पुलिस चौकी मारुति कुन्ज, थाना भौन्डसी की पुलिस टीम को एक सूचना गाँव रिठोज की ढाणी मे संजय नामक व्यक्ति की किसी नाम पता ना मालुम व्यक्ति के द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। पुलिस चौकी मारुति कुन्ज, थाना भौन्डसी, की पुलिस टीम तुरन्त सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंच गई । जहां पर एक व्यक्ति खून से लथपथ पङा हुआ था तभी इआरवी नंबर- 235 (डायल-112) की पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस टीम को लगा कि व्यक्ति में अभी सांसे है तो पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को सरकारी हस्पताल, गुरुग्राम ले जाया गया , जहां पर व्यक्ति को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी सूचना पुलिस टीम ने थाना भौन्डसी की पुलिस टीम को फोन पर दी।

इसी दौरान मृतक व्यकित के भाई रणधीर सिंह पुत्र देशराज गाँव रिठोज ढाणी थाना भौण्डसी, गुरूग्राम ने शिकायत दी कि ये दो भाई है। इसका छोटा भाई सजंय की उम्र 44 वर्ष अपने परिवार सहित गाँव रिठोज ढाणी में रहता है। इसका भाई संजय पहले ट्रक्सी चलाता था और अब दो महीनों से बेरोजगार था व घर पर ही रह रहा था। 2 फरवरी को इसका भाई संजाय समय करीब 7.30 बजे अपनी पत्नी सरिता से 200 रूपये लेकर गया था और कह कर गया था कि थोडी देर मे वापिस आ जाएगा। रात 11 बजे तक इसका भाई संजय नही आया और ये सभी सो गए। 03 फरवरी को समय करीब 05.. 30 इसके चाचा के लडका जीत ने इसको आकर बताया कि इसके भाई संजय गली में लहू लूहान पडा है। इसने घटनास्थल पर जाकर देखा जहाँ पर लख्मीचन्द के मकान के पास इसका भाई संजय लहू लूहान पङा था। जिसके सिर मे पिछे की तरफ से किसी नाम पता ना मालुम ने व्यक्ति द्वारा ने गोली मार देना प्रतीत हो रहा था। जिसके कारण इसके भाई की मृत्यु हो गई। इसके भाई संजय की किसी नाम पता ना मालुम व्यक्ति ने किसी रजिश के चलते हत्या की है।

निरीक्षक राजेन्द्र, प्रबन्धक थाना भौन्डसी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्पता से कार्यवाही करते हुए अपने अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में संजय नामक व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को 04. फरवरी को गाँव रिठौज, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की। ’आरोपी की पहचान गौरव पुत्र पुराङा पुत्र कमल सिंह निवासी गाँव रिठौज, जिला गुरुग्राम, उम्र 22 वर्ष के रुप में हुई।’ आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायकर्ता रणधीर (मृतक संजय का भाई) के साथ इसका (आरोपी गौरव) झगङा हो गया था और रणधीर ने इसके साथा मारपीट की थी। उपरोक्त अभियोग में मृतक भी इसको धमकाता था। करीब 06 महिने पहले भी मृतक संजय ने इसको (आरोपी गौरव) के साथ मारपीट की थी।  02/03. फरवरी की रात को मृतक संजय शराब पीकर आ रहा था और इसके (आरोपी गौरव) के साथ झगङा किया तो इसने संजय के सिर में ईंट से कई वार किए उसके बाद फावङे से संजय के सिर पर वार किए और वह वही पर गिर गया। संजय के सिर में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।’आरोपी की निशानदेही पर हत्या करने में प्रयोग की गई ईंट व फावङा बरामद’ किया गया है।

error: Content is protected !!