मंत्री देवेन्द्र बबली से मिले स्वतन्त्रता सेनानी परिजन

सरकारी नौकरियों दो प्रतिशत सीधा आरक्षण के लिए सौंपा मांग पत्र
देवेन्द्र बबली का भी स्वतंत्रता सेनानी परिवार से नाता
देवेन्द्र बबली के दादा कैप्टन उमराव सिंह भी आजाद हिन्द फौज के थे सैनिक

पंचकूला,चंडीगढ़। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के स्वतन्त्रता सेनानी परिजन बुधवार को हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली को सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में मंत्री बनने पर बधाई देने पहुचें। स्वतन्त्रता सेनानी परिजनो ने मंत्री देवेन्द्र बबली को सम्मान जनक चिन्ह भेट कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौपा। देवेन्द्र बबली के दादा कैप्टन उमराव सिंह भी आजाद हिन्द फौज में थे। देवेन्द्र बबली ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार से होने के नाते सभी का स्वागत किया। स्वतन्त्रता सेनानी परिजनो की मुख्य मांग आश्रितों को अन्य राज्यों की भांति सरकारी नौकरियों दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने की थी। उतराखड़ सरकार की तर्ज पर परिजनो को कुटूम्ब पैंशन व हरियाणा सचिवालय में हरियाणा स्वतंत्रता सैनानी सम्मान समिति भाल करने की मांग रखी। मंत्री देवेन्द्र बबली सभी मांगों को ध्यान पूवर्क सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर लागू करवाने का आश्वासन दिया। 

स्वतंत्रता सेनानी परिजन सुरेंन्द्र ढूढी, रमेश गोयत कैथल, सुरेन्द्र जागलान जीन्द, राजेश भिवानी, दयान्नद जीन्द, मोती राम जीन्द, सोमबीर, जगबीर, बलजीत व भीम सिह जीन्द सहित ने मांग पत्र में आश्रितों को अन्य राज्यों की भांति सरकारी नौकरियों दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने की। सुरेंन्द्र ढूढी, सुरेन्द्र जागलान जीन्द ने बताया कि हरियाणा एक अग्रणीय राज्य होने के बावजूद भी अन्य राज्यों की तुलना में स्वतन्त्रता सेनानी परिवारों को सरकारी नौकरियों में कोई सीधा आरक्षण नहीं है भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित व विकलांग ना होने पर रिक्त पद में से दो प्रतिशत सीटें स्वतन्त्रता सेनानी के आश्रितों को दी जाती हैं जो पद आज तक कभी भी रिक्त नहीं रहे हैं। जबकि अन्य राज्यों में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को सीधा दो प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद कोर्ट ने स्वतन्त्रता सेनानीयों के आश्रितों को सरकारी नोकरियों व सभी सरकारी कोसों में दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने का प्रावधान किया है। जो कि उतर प्रदेश सरकार ने 7 अप्रैल 2015 को लागू है। चण्डीगढ़ सरकार ने स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी नोकरियों व सभी सरकारी कोर्सों में दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने का प्रावधान किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी नोकरियों व सभी सरकारी कोसों में दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने का प्रावधान किया है। पंजाब सरकार ने स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी नोकरियों व सभी सरकारी कोसों में एक प्रतिशतं सीधा आरक्षण देने का प्रावधान किया है। उतराखण्ड सरकार ने स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी नोकरियों व सभी सरकारी कोर्सों में दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने का प्रावधान किया है। गोआ सरकार ने स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी नोकरियों व सभी सरकारी कोर्सों में दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने का प्रावधान है। बिहार सरकार ने भी इलाहाबाद कोर्ट के फैसले व उतर प्रदेश सरकार ने भी ध्यान में रखते हुए स्वतन्त्रता सेनानीयों के आश्रितों को सरकारी नोकरियों व सभी सरकारी कोर्सों में दो प्रतिशत सीधा आरक्षण देने का प्रावधान किया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!