श्री गौड़ ब्राह्मण सभा की मतदाता सूची में संशोधन के लिए आपत्तियाँ आमत्रित

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा की मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सभा की तदर्थ समिति के संयोजक गोविन्द भारद्वाज ने बताया कि श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के त्रिवार्षिक चुनावों के लिए प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। उस सूची को सभा भवन के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आजीवन सदस्य किसी भी कार्य दिवस पर उस सूची का अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उक्त मतदाता सूची में किसी ऐसे आजीवन सदस्य का नाम जिसने 31 मार्च 2021 तक सभा की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली थी, का नाम छूट गया है या सभा के रिकॉर्ड में दर्ज पते से भिन्न किसी दूसरे वार्ड में नाम दर्ज हो गया है, वो लिखित आवेदन के साथ उचित प्रमाण संलग्न करके, अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है या संसोधन करवा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन सदस्यों का स्वर्गवास हो गया है, उनके परिजन या कॉलिजियम सदस्य उसकी सूचना सभा को दें, ताकी उनका नाम मतदाता सूची से काटा जा सके। उन्होंने कहा कि यह आपत्तियाँ सभा भवन में लिखित में दिनांक 1 फरवरी से 15 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलिजियम वार्ड भौगोलिक स्थिति एवं मतदाताओं की संख्या को आधार बना कर बनाए जाने हैं, जिनमें मतदाताओं की संख्या का अंतर 10 प्रतिशत कम या अधिक हो सकता है।इस अवसर पर तदर्थ समिति के सदस्य सुरेन्द्र छक्कड़, विजय गौस्वामी, कृष्ण कुमार व सुनील गौड़ उपस्थित थे। 

You May Have Missed