यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा गुरूग्राम जिला का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

– घर बैठे लें कार्यक्रम का पूरा आनंद

गुरूग्राम, 24 जनवरी। गुरूग्राम जिला का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आप घर बैठे यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान मंे रखते हुए गुरूग्राम जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का यू-ट्यूब के माध्यम से प्रसारण करने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में दर्शको की ज्यादा भीड़ ना जुटे, इसके लिए पूरे कार्यक्रम का प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला के लोग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए इसका प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम बुधवार 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे शुरू होगा। इसे देखने के लिए आप https://youtu.be/mIPJw7Zm1fE  लिंक पर क्लिक करें। सारा कार्यक्रम इस लिंक पर लाईव नजर आएगा।

उन्होंने बताया कि बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरूग्राम में प्रदेश के बिजली एवं नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के मंत्री चौधरी रणजीत सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यक्रम छोटा रखा गया है। बिजली मंत्री पहले प्रातः 9ः40 पर स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढाकर देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।  इसके बाद वे गुरूग्राम के सैक्टर- 38 में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह में पहुंचेगे और वहां पर ठीक प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण करेंगे। मंत्री का गणतंत्र दिवस का संदेश होगा और टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि मार्च पास्ट के बाद 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद जिला के सरकारी विभागों के माध्यम से लागू की जा रही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर झांकियांे का प्रदर्शन होगा। इसके पश्चात जिला में सराहनीय कार्य करने वाली कंपनियों तथा उपलब्धी हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ होगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!