ज़िला गुरुग्राम के गाँव गाँव वार्ड वार्ड में गूंजेगा जय हिन्द बोस का नारा

गुरुग्राम – सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर 23 जनवरी को हर गाँव तथा प्रत्येक वार्ड में जय हिन्द बोस के नारे गूंजेगे आज प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ जी ने पटौदी और सोहना विधानसभा के संयोजक और सह संयोजक की बैठक HSIDC मानेसर में और बादशाहपुर व गुरुग्राम विधान सभा की वर्चुअल बैठक स्वतंत्रता सेनानी भवन सिविल लाइन गुरुग्राम में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 23 जनवरी को भाजपा के 6 लाख कार्यकर्ता 7500 स्थानो पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को मनाएंगे आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला में नगर निगम नगर पालिका तथा नगर परिषद के सभी 114 अवार्ड और 203 ग्राम पंचायतों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वी जयंती मनाई जाएगी उन्होंने बताया कि आज़ादी की लड़ाई चार हिस्सों में 90 साल तक चली इस लड़ाई में 327000 लोगों का बलिदान हुआ 13000 को कोर्ट से सजा हुई जिसमें से हरियाणा के 850 लोग और गुरुग्राम के 230 लोगों ने बलिदान दिया जो कि कहीं इतिहास में दर्ज नहीं हैं भाजपा के कार्यकर्ता 23 जनवरी को बलिदानियों के परिवार से मिल उनके सम्मान में जय हिन्द बोस के नारे के साथ उनका सम्मान करेंगे

जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने  कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वी जयंती ज़िले के 317 स्थानों पर कार्यकर्ता तिरंगा फहराते हुए आज़ाद हिंद फ़ौज के गीत व आज़ादी के तराने गुनगुनाएँगे 23 जनवरी को जय हिन्द बोस के नारों से पूरा गुरुग्राम जिला गूंजेगा। 

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व गुरुग्राम अध्यक्षीय प्रवास देख रहे महिपाल ढांडा जी प्रदेश उपाध्यक्ष GL शर्मा जी प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी जी निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक  अनिल यादव जी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा मेयर मधु आज़ाद सहित 25 पार्षदों ने सिकरत की,विधायक सुधीर सिंगला,सत्यप्रकाश ज़रावता, संजय सिंह वर्चुअल बैठक में जुड़े हरविंद कोहली महेश चौहान  ,जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव हरबीर आधाना ,मनोज शर्मा ज्योति डेमला ,जयंती चौधरी प्रदीप जैलदार ,जितेन्द्र चौहान जयवीर यादव ,नीरज यादव सचिन शर्मा ,सुन्दर सरपंच सभी मंडलों के अध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!