हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो ने लाखों छात्रो के भविष्य को डाला संकट में

बंटी शर्मा

चंडीगढ़–हरियाणा में वर्तमान में शिक्षा बोर्ड से सम्बन्द्धता लिए हुए अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो में पढ़ रहे छात्रो के अभिभावको के सामने विकट समस्या पैदा हो गई हैं जिसके लाखो छात्रो के अभिभावको को परेशानी में डाल दिया हैं ओर अधिकतर अभिभावक भविष्य में आने वाले संकट से अनभिज्ञ हैं

गौरतलब हैं कि हरियाणा में वर्तमान में एक अनुमान के अनुसार पहली से 12वी तक 3200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं चुकी हरियाणा में वर्तमान में शिक्षा बोर्ड 9वी से 12वी तक बोर्ड परीक्षा लेता आ रहा हैं जिसमे 1338 के करीब 9वी से 12वी के अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से अपने छात्रो की वार्षिक परीक्षाएं दिलवाते है जो लगभग पिछले 40 साल से प्रदेश में चल रहे हैं और 2003 से अब तक साल दर साल अस्थाई मान्यता पर चल रहे हैं ये अधिकतर ऐसे प्राइवेट स्कूल हैं जो हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता लेने के नियम नही होने से पहले के चले हुए हैं और 2004 में शिक्षा विभाग द्वारा लापरवाही के चलते इन स्कूलो को अस्थाई मान्यता की श्रेणी में डाल दिया गया और उसी समय से ये प्रतिवर्ष एक एक साल की एक्सटेशन पर चल रहे हैं 2004 में शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता लेने के नियम बनाये गए लेकिन इन स्कूलो द्वारा उन नियमों पर खरा नही उतरा गया और नॉर्म्स पूरे नही होने की वजह से इन्हें अस्थाई मान्यता की श्रेणी में डाल दिया गया

छात्रो के बोर्ड परीक्षा फार्म नही भरे जाने के मामले से अभिभावक अभी हैं अंजान

प्रदेश में चल रहे अब इन अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के सामने विकट परिस्थितिया उत्पन्न हो गई हैं जिससे इन स्कूलो में पढ़ रहे 9वी से 12वी के छात्रो के अभिभावको को भी मुसिबत में डाल दिया हैं प्रदेश के अधिकतर अभिभावक अभी इस समस्या से परिचित नही हैं कि अभी तक उनके बच्चों के वार्षिक परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड के फार्म भी नही भरे जा सके हैं ज्यो ज्यो छात्रो के अभिभावक को इस बात का पता चल रहा हैं उनके पाँव तले से जमीन खिसक रही हैं और उन्हें अपने बच्चो के भविष्य की चिंता सताने लगी हैं और उन्हें समझ नही आ रहा हैं कि दोष स्कूल को दे या सरकार को दे अधिकतर अभिभावको को प्राइवेट स्कूल संचालको द्वारा अंधेरे में रखा गया हैं अप्रैल में छात्रो को यह कहते हुए स्कूलो ने दाखिला दिया था कि उनके पास हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त हैं लेकिन अब तरह तरह के सवाल उठने लाजमी हैं

गौर करने योग्य बात हैं हरियाणा में स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो ओर सरकारी स्कूलों के वार्षिक परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि को समाप्त हुई हुए भी काफी दिन बीत चुके हैं जिनकी चैकलिस्ट ओर एनरोलमेंट तक जारी हो चुके हैं लेकिन अभी तक इन स्कूलो में पढ़ने वाले छात्रो के परीक्षा फार्म तक नही भरे जा चुके हैं जिससे छात्रो के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं और अभिभावको को एक साल खराब होने का डर भी सताने लगा हैं

अलग अलग प्राइवेट स्कूल यूनियन का एक्सटेशन मामले पर क्या कहना हैं

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कलभूषण शर्मा ने बताया कि हम पिछले काफी समय से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षामंत्री कंवरपाल से मिलकर अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के लिए एक्सटेशन की मांग कर चुके हैं ओर शिक्षामंत्री मीडिया में एक्सटेशन देने बारे मीडिया में बयान तक दे चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियो की लापरवाही की वजह से एक्सटेशन की फाइल दस्तक न होने की वजह से पड़ी हुई हैं जो एक आश्चर्यजनक बात हैं

वही हरियाणा स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन युमनानगर की यूनियन के सदस्य वीरेंद्र आर्य, विक्रम लूथरा ओर सूबे सिंह का कहना हैं की अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो की एक्सटेशन फ़ाइल पर लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुका हैं अब शिक्षा विभाग को एक्सटेशन लैटर जारी करने में देरी नही करनी चाहिए क्योंकि अब वार्षिक परीक्षा के लिए मात्र 2 महीने शेष हैं और अभी तक लाखो छात्रो के फार्म तक नही भरवाए गए हैं

हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुशील नागपाल का कहना हैं कि पिछले कई दिनों से एक्सटेशन लैटर की राह देख रहे हैं ओर शिक्षा विभाग को तुरंत एक्सटेशन लैटर जारी करना चाहिए ताकि लाखो छात्रो के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाया जा सके

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह की एक्सटेशन मामले पर राय

वही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह का कहना हैं कि जब तक शिक्षा विभाग पंचकुला द्वारा एक्सटेशन लैटर जारी नही हो जाता तब तक शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा के फार्म भरने के लिए लिंक नही खोला जा सकता हैं जब शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए जाएंगे तो अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के छात्रो के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा के फार्म अप्लाई करने के लिए लिंक खोल दिया जाएगा ओर सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलो के सभी छात्रो के परीक्षा फार्म भरवा लिए जाएंगे

error: Content is protected !!