चंडीगढ़. कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा  की अवधि 28 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. मंगलवार को सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब प्रदेश में जिम और स्पा  को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. इसके अलावा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी आदेशों में फेरबदल करते हुए हरियाणा में शराब के ठेकों  का समय बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है.

जारी आदेशों में अब शराब की दुकानें अब 6 बजे के बजाए रात्रि 10 बजे बंद होंगी. शराब के व्यापारियों द्वारा समय बढ़ाए जाने की मांग और उनको हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

error: Content is protected !!