यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनावी रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 1 हफ्ते बढ़ी : चुनाव आयोग

यूपी, पंजाब और अन्य राज्यों में कोविड-19 के केस बढ़ने के साथ यह संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग प्रचार पर पाबंदी की अवधि को और आगे बढ़ा सकता है. सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग रैलियों, रोड शो आदि पर प्रतिबंध की समयसीमा को आगे और बढ़ा सकता है.

दिल्ली – चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों औऱ रोड शो पर प्रतिबंध एक हफ्ते और बढ़ा दिया है. यानी अब 22 जनवरी 2022 तक ये इन पर पाबंदी रहगी. हालांकि चुनाव आयोग ने इनडोर सभाओं के लिए राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत दी है. अब इनडोर वाली जगहों पर अधिकतम 300 या कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के साथ बैठकें आयोजित की जा सकेंगी. हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को हिदायत दी है कि कोविड प्रोटोकॉल का इन सभाओं के दौरान कड़ाई से पालन करना होगा और आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन नहीं होना चाहिए. साथ ही यह भी कहा है कि 8 जनवरी 2022 को जो चुनाव संबंधी व्यापक 16 सूत्रीय गाइडलाइन जारी की गई है, वो भी पहले की तरह लागू रहेगी.

Previous post

सीएम मनोहर लाल को मोनी बाबा गौशाला में बुलाएंगे: एमएलए जरावता

Next post

सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ 31 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से देशव्यापी “विश्वासघात दिवस” का ऐलान

You May Have Missed

error: Content is protected !!