सिम्मी फाउंडेशन एवं ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर पटौदी के द्वारा

विभिन्न रोगों सहित बीपी और शुगर की जांच निशुल्क की गई

फतह सिंह उजाला

पटौदी। एक्स सरपंच बालकृष्ण के सहयोग से डायरेक्टर प्रदीप, एमडी मेडिसिन डॉक्टर नरेश सत्संगी  ग्लोबल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पटौदी के द्वारा गांव में तुरकापुर निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए। इसी मौके पर बीपी एवं शुगर की जांच भी की गई एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। सिम्मी फाउंडेशन इन कोलैबोरेशन विद ग्लोबल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पटौदी इस तरीके के कैंप काफी समय से लगाते आ रहे हैं एवं आगे भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे । यह कैंप पूर्णतया निशुल्क होते हैं एवं गांव- गांव में जाकर लोगों को जागरूक करते हैं।

कैंप में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो किया गया, 6 फुट डिस्टेंस मेंटेन किया गया एवं सैनिटाइजर का पूर्ण तरीके से उपयोग किया गया , सभी गांव वासियों ने भरपूर सहयोग किया । सिम्मी फाउंडेशन -ग्लोबल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पटौदी एवं समाजसेवी एक्स सरपंच बालकृष्ण सहित पूरे ग्राम तुरकापुर कैंप की सफलता में योगदान रहा हैं। सिम्मी फाउंडेशन की टीम इसी तरीके के निशुल्क कैंप आगे भी लगाने का आश्वासन देती है। कैंप में डायरेक्टर प्रदीप , एमडी मेडिसिन डॉक्टर नरेश सत्संगी, डॉक्टर विकास शर्मा एवं ग्लोबल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पटौदी, एक्स सरपंच बालकिशन, रामबीर शर्मा, सुमित कुमार,सिम्मी फाउंडेशन के को-फाउंडर नितेश कुमार भी मौजूद रहे। पिछले हफ्ते ही 7 जनवरी को सिम्मी फाउंडेशन इन कोलैबोरेशन विद ग्लोबल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पटौदी ने बासपदमका गांव  में इसी तरीके का कैंप लगाया था । यह संस्थान एवं हॉस्पिटल इसी तरीके से समाज सेवा में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर सेवाएं देने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं।

error: Content is protected !!