पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने की श्रद्धांजलि अर्पित भिवानी – देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘जय जवान जय किसान, ’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। भाजपाइयों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि के अवसर पर,जीवन में उच्च आदर्शों तथा सादगी की प्रतिमूर्ति, शास्त्री जी की राष्ट्रसेवा तथा कर्तव्य निष्ठा, समर्पण को भाजपा कार्यकर्ता सादर प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध और कृषि संकट के समय भी, देश की एकता, अखंडता सुरक्षित रखने और राष्ट्र की प्रगति में सैनिकों और किसानों के योगदान को सम्मान देने के लिए उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ का अमर मंत्र दिया। देश में कृषि और दुग्ध उत्पादन में क्रांति के लिए शास्त्री जी के प्रयासों को सदैव आदरपूर्वक स्मरण किया जाएगा। कृतज्ञ देश के साथ शास्त्री जी की स्मृति को भाजपा कार्यकर्ता सादर प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का 11 जनवरी 1966 को ही निधन हुआ था। अपनी साफ सुथरी छवि और सादगी के लिए प्रसिद्ध शास्त्री ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद नौ जून 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था। उनके नेतृत्व में भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। ताशकंद में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई।देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को सादर प्रणाम ! “जय जवान, जय किसान” का उनका नारा, देश की सुरक्षा और समृद्धि का मंत्र है। उनके अनुकरणीय नेतृत्व ने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया। शास्त्री को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि उनके आदर्शों को अंगीकार करना होगा ! इस अवसर पर जिनेँद्र जैन, रमेश चौधरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, सावन जैन, सुनील , डा. योगेश, पंकज शर्मा, पंकज कुमार, नवीन कुमार, हेमंत, धीरज कुमार, महाबीर शर्मा, पंकज तिलक, रामअवतार,हेमंत, टेकचंद, जोगेंद्र, कमल, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, नरेंद्र, प्रदीप, राजेश, राजन, दीपक कुमार, ने भी पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर नमन किया। Post navigation पर्दाफाश : शिक्षा विभाग में लगा टीजीटी 12 साल से पत्रकारिता कर झोंक रहा था विभाग व लोगों की आंखों में धूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी : अंतिम तिथि 12 जनवरी से बढ़ाकर 21 जनवरी, 2022 कर दिया