चंडीगढ़, 11 जनवरी – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक)/ पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा-2022 के विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में विवरण शुद्धि हेतु तिथि को बढ़ाकर 21 जनवरी 2022 कर दिया गया है तथा विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्र की ऑनलाइन ऑप्शन भी 21 जनवरी, 2022 तक भरी जानी है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक)/ पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई0डी0 पर 5 जनवरी से लाईव कर दी गई हैं। चैक लिस्ट में शुद्धि करने हेतु अंतिम तिथि 12 जनवरी 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 जनवरी, 2022 कर दिया है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई0डी0 व पासवर्ड  से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता रखने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं गुरूकुल/विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, विषय, परिवार पहचान-पत्र एवं आधार नम्बर की शुद्धियाँ 21 जनवरी 2022 तक निःशुल्क ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। इसके उपरान्त फोटो, हस्ताक्षर व विषय में कोई शुद्धि नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो विद्यालय का मूल रिकार्ड एवं 300/-रूपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर पर आकर करवा सकते हैं। इसके उपरान्त किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की रही त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक)/ पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय/स्थाई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्र की ऑप्शन भी ऑनलाइन 13 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 तक भरी जानी है।      

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक से ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र की ऑप्शन भर सकते है। उन्होंने बताया कि यदि सम्बन्धित विद्यालय के गांव में परीक्षा केन्द्र है, तो उसे छोडक़र नजदीक के चार ग्रामीण/शहरी परीक्षा केन्द्र ऑप्शन भरे जाने हैं तथा सम्बन्धित विद्यालय के गांव में परीक्षा केन्द्र नहीं है तो उन द्वारा भी नजदीक के पांच ग्रामीण/शहरी परीक्षा केन्द्र भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विद्यालय मुखिया पांचों परीक्षा केन्द्रों की ऑप्शन निर्धारित तिथि तक अलग-अलग भरना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!