सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में कांफें्रस हाल का किया उद्घाटन

हिसार : 11 जनवरी – कोरोना महामारी के चलते व किसानों के समय और पैसे की बचत को ध्यान में रखते हुए एचएयू अब किसानों को वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण मुहैया करवाएगा। इसके लिए एचएयू के में एक वीडियो कांफे्रंसिंग हाल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहे। वे संस्थान में जीर्णोद्धार किए गए कांफे्रंस हॉल के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से किसानों, युवाओं, महिलाओं आदि को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जिनमें मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, सिलाई-कढ़ाई, फसलों के मूल्य संवर्धन, डेयरी फार्मिंग, बागवानी, केंचुआ खाद तैयार करना, सब्जियों के उत्पादन एवं परीरक्षण इत्यादि कराए जाते हैं लेकिन महामारी के चलते ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित कराना संभव नहीं है। ऐसे में किसानों को अब घर बैठे ही इस प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा सकेंगे जिससे उन्हें विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों व आधुनिक कृषि तकनीकों से आसानी से अवगत कराया जा सकेगा और वे अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में लगातार इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के अवसर मिल सकें।

विशेषज्ञों के पैनल कर सकेंगे विचार-विमर्श
संस्थान के सह निदेशक(प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया इस कांफे्रंस हाल में विशेषज्ञों का पैनल एक साथ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे पाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कांफे्रंस के माध्यम से जुडक़र विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर जानकारी हासिल कर पाएंगे और उन्हें व्यावहारिक रूप से प्रयोग कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्रों के विशेषज्ञ व किसान भी सीधे तौर पर ऑनलाइन माध्यम से जुड़ पाएंगे। इसके अलावा किसान प्रशिक्षण के समय ऑनलाइन माध्यम से अपने खेत की समस्याओं को भी वीडियो कॉल के माध्यम से विशेषज्ञों को दिखाकर समाधान हासिल कर सकेंगे। इस हॉल से न केवल प्रदेश बल्कि देशभर के किसानों को इसका फायदा होगा। इस संस्थान में देशभर से किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। समय-समय विभिन्न प्रदेशों के किसानों के दल भी यहां प्रशिक्षण हासिल करने व यहां की आधुनिक तकनीकों की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहते हैं। कोरोना काल में भी उनके लिए यह सुविधा ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर पूरी की जाने की कोशिश रहेगी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार मेहता, ओसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह, सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक सहित संस्थान के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!