जिला की सभी राजकीय व निजी आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला लेने का अंतिम अवसर

 रिक्त सीटों पर सभी संस्थानों में 15 जनवरी तक किए जाएंगे तत्काल एडमिशन

गुरुग्राम, 10 जनवरी। हरियाणा में स्थित सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया के तहत अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 15 जनवरी तक सभी संस्थानों में रिक्त सीटों पर तत्काल प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप कादियान ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जारी प्रवेश प्रक्रिया में रिक्त  सीटों को भरने के लिए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत सभी संस्थानों में  15 जनवरी तक तत्काल मौके पर ही एडमिशन किया जाएगा। दाखिला पोर्टल पर नए आवेदन दिनांक 13 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नही होगा।

श्री कादियान ने बताया कि प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले का इच्छुक है उस संस्थान में उसे प्रातः 11:00 बजे तक
स्वयं अपना मेरिट कार्ड जमा करवाने के साथ साथ अपने सभी मूल – प्रमाण पत्रों सहित मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन नगद जमा करवाने हेतु उपस्थित रहना होगा। उन्होंने बताया कि मेरिट कार्ड काउन्सलिंग वेबसाइट www.itiharyana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं संस्थानवार रिक्त सीटो की संख्या दाखिला पोर्टल itiharyanaadmissions.nic.in पर देखी जा सकती है। इस सत्र (2021-22) में संस्थान में कुल 880 प्रार्थीओं का दाखिला किया जाना है।  866 प्रार्थी का दाखिला होने के बाद अभी तक विभिन्न व्यवसाय में 14 सीटें रिक्त हैं जिन पर उपरोक्त शेड्यूल अनुसार योग्य इच्छुक उम्मीदवारों का दाखिला किया जाना है।

श्री कादियान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में उम्मीदवारों की मदद हेतु हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रार्थी दाखिला हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए  हेल्पलाइन 18001804424 पर भी संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि  दाखिला लेने के इच्छुक प्रार्थियों के पास अपनी निजी ई – मेल आईडी, मोबाइल नंबर एंव आधार नंबर होना अनिवार्य है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!