26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज किए बंद, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी जानकारी

रविवार को हरियाणा में 5166 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं प्रदेश में ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में टोटल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18298 तक पहुंच गई है.

चंडीगढ़. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार  ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां 26 जनवरी तक बढ़ा दी है. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब 26 जनवरी तक बंद रहेंगे. स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं  पहले की तरह चालू रहेंगी. वहीं सभी कॉलेज भी 26 जनवरी तक बंद रहेंगे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है.

बता दें कि अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खिलाफ कमर कस ली है. इसके बावजूद भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

हरियाणा में रविवार को कोरोना बम फूटा है. रविवार को हरियाणा भर में 5166 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि, ओमिक्रॉन के 13 मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में टोटल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18298 तक पहुंच गई है.

You May Have Missed

error: Content is protected !!