विज स्वयं फील्ड में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का ले रहे हैं जायजा. स्वास्थ्य मंत्री ने आज पंचकूला के नागरिक अस्पताल में किया औचक निरीक्षण. विज ने पंचकूला के नागरिक अस्पताल में स्थापित पीएसए प्लांट की कार्यप्रणाली को जांचा चण्डीगढ़, 7 जनवरी – देश में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफतार को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं और स्वयं फील्ड में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना न करना पडें़। इसी दिशा में आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने पंचकूला के नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया और वहां स्थापित किए गए पीएसए आक्सीजन प्लांट की कार्य प्रणाली की जांच की तथा साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान श्री विज ने पीएसए प्लांट के आपरेटर से बातचीत की और प्लांट से संबंधित उपकरणों के संचालन के संबंध में जानकारी भी हासिल की तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए ताकि आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हों। ’नागरिक अस्पताल, पंचकूला में औचक निरीक्षण कर पीएसए प्लांट चलाकर देखा स्वास्थ्य मंत्री विज ने’स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज सुबह पंचकूला के सेक्टर-6 में नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पीएसए प्लांट की कार्यप्रणाली को स्वयं जाकर चैक किया और चलाकर देखा। इस मौके पर उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों से प्लांट की कार्यप्रणाली को लेकर जानकारियां ली। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य प्रबंधों का जायजा लिया। ’’प्रदेश के दोनों छोर पर एक-एक जिनोम सिक्वेंसिंग लैब होगी स्थापित’’- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विजपंचकूला के नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पंचकूला में प्रदेश की दूसरी जिनोम सिक्वेंसिंग लैब स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में लैब बनने से प्रदेश के दोनों छोर पर एक-एक लैब होगी। इससे पहले रोहतक में एक लैब स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना की पिछली लहर में ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की हुई थी। इस वजह से सभी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था। अब तक प्रदेश के सरकारी अस्पताल व मेडिकल कालेज में 84 पीएसए प्लांट लगाए जा चुके हैं जबकि 54 प्लांट प्राइवेट अस्पतालों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा लगभग आत्मनिर्भर हो गया है। इसके अलावा, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने आज पंचकूला के नागरिक अस्पताल में उपकरणों की जांच की और कहा कि यह उपकरण ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण हालांकि तेजी से बढ़ रहा है, मगर अभी अस्पतालों में संक्रमित मरीज ज्यादा नहीं है जोकि होम आइसोलेशन में है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री विज ने बीती 31 दिसंबर को भी फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण कर पीएसए प्लांट की कार्यप्रणाली को भी चैक किया था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे कि वह अस्पतालों में सभी प्रबंधों को पूरी तरह से दुरुस्त रखे और वह कभी भी आकर इनका औचक निरीक्षण कर सकते हैं। ’’प्रधानमंत्री मोदी का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जिम्मेदार’’- गृह मंत्री अनिल विजश्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पंजाब में रास्ता रोके जाने के षड्यंत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि देश में प्रजातंत्र है, मगर इसका मतलब यह नहीं है कि चौक-चौक पर प्रधानमंत्री का रास्ता रोका जाए। श्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का रास्ता रोके जाने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने स्पष्टीकरण में यह कहा कि ‘देश में प्रजातंत्र है और लोग सड़क पर आ ही सकते हैं’। गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का यह स्पष्टीकरण नहीं बल्कि प्रधानमंत्री जी का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में संलिप्तता की स्वीकारोक्ती है और मुख्यमंत्री चन्नी रास्ता रोकने के इस षड्यंत्र में शामिल थे। ’’देश में प्रजातंत्र है मगर इसका मतलब यह नहीं कि चौक-चौक पर उनका रास्ता रोका जाए’’-अनिल विजगृहमंत्री श्री विज ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है, मगर इसका यह मतलब नहीं है कि चौक-चौक पर प्रधानमंत्री जी का रास्ता रोका जाए। पंजाब की चन्नी सरकार ने जो कोताही की उसे किसी भी तरह से माफ नहीं किया जा सकता। गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है जोकि जांच कर रही है। जांच में जो-जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Post navigation राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की कठोर आलोचना करते हुए इसे अनैतिकता की पराकाष्ठा बताया : विद्रोही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए की पूजा-अर्चना